भदोही में बेटे ने पिता को पीटकर मार डाला,लोहे की रॉड से सिर पर किया हमला
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही में स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के डुडवा नेवादा गांव में बुधवार को एक युवक ने अपने पिता की पीटकर हत्या कर दी। बेटे अपने हिस्से की जमीन की पिता से मांग की जिस पर पिता ने मना कर दिया। दोनों के बीच कहा सुनी हो गई। गुस्साए बेटे ने लोहे के रॉड से पीटकर पिता की हत्या कर दी। मृतक की पहचान अशोक गौतम उम्र 48 के रुप में है। आरोपी बेटे का नाम वीरेंद्र गौतम 22 वर्ष है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया।
परिजन ने बताया कि अशोक अपने घर में आराम कर रहे थे। अचानक पुत्र वीरेंद्र घर आया और जमीन को अपने नाम करने की मांग करने लगा। जब पिता ने इस पर असहमति जताई, तो पिता - पुत्र के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। बहस बढ़ते - बढ़ते हाथापाई में बदल गई और वीरेंद्र ने अपने पिता की पिटाई कर दी। जिससे अशोक गंभीर रूप से घायल हो गए और खून बहने लगा। घर में मौजूद कुछ लोग बीच-बचाव के लिए आए, लेकिन वीरेंद्र ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। जब तक लोग अशोक के पास पहुंचे, तब तक वीरेंद्र गंभीर रूप से घायल कर भाग चुका था। घायक को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और फारेंसिक टीम भी जांच की। बता दें कि 9 सितंबर को भी पिता - पुत्र के बीच इसी जमीन को लेकर विवाद हुआ था। दोनों ने कोतवाली में तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने शांति बनाए रखने की सलाह दी थी। इसके बावजूद भी विवाद नहीं थम सका और अंतत: इस भयावह घटना को जन्म दे दिया। मृतक अशोक के चार पुत्रियां और तीन पुत्र हैं, जिनमें से दो पुत्रियों की शादी हो चुकी है, जबकि बाकी अविवाहित हैं।
Sep 13 2024, 17:00