*20 हेक्टेयर में होगी टमाटर की खेती* *उत्तम क्वालटी के बीच का करें चयन, अगैती खेती से मिलेगा लाभ*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। अगैती टमाटर की खेती के लिए समय उपयुक्त है। किसान टमाटर की खेती करके बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं। बाजार में उत्तम क्वालटी के बीच उपलब्ध है, विशेषज्ञ की सलाह पर किसान बीज का चयन कर सकते हैं। जिले में 120 हेक्टेयर में सब्जी की खेती होती है। इसमें 20 हेक्टेयर टमाटर की खेती जाएगी। टमाटर की खेती होगी। टमाटर की खेती के लिए इन समय तापमान संतुलित है। किसान शलजम, टमाटर, गोभी, मूली, पातगोभी , गाजर, सेम, भिंडी, ग्वालियर, प्याज आदि की खेती कर सकते हैं। डीघ ब्लाॅक के जगापुर गांव निवासी दीपक मिश्रा ने बताया कि करीब छह हेक्टेयर में सब्जी की खेती करते हैं। बताया कि एक हेक्टेयर में टमाटर की खेती करने पर करीब 35 से 40 हजार खर्च आता है। इसमें करीब 80 से 85 हजार रूपए तक आमदनी होती है।पूरा खर्च कटाकर करीब करीब 40 हजार मुनाफा होता है। कृषि विज्ञान केंद्र बेजंवा के फल एवं सब्जी विशेषज्ञ डॉ एके चतुर्वेदी ने बताया कि रबी की खेती के लिए उपयुक्त है।
Sep 13 2024, 16:48
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k