मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में विशालकाय पेड़ गिरने से एक की मौत, दूसरा घायल, अपनी मां का इलाज कराने के लिए आया था अस्पताल
गया। बिहार के गया में मगध के सबसे बड़े अस्पताल मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इमरजेंसी के पास एक विशालकाय पेड़ गिरने से दो लोग दब गए। जिसमें एक की मौत इलाज के दौरान हो गई और दूसरे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज चल रहा है।
![]()
![]()
मृतक की पहचान गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के जमुआवा के रहने वाला 25 वर्षीय मोहम्मद तस्बर मियां के रूप में हुई। दरअसल, यह घटना बीते रात को उस वक्त हुई जब अपनी मां को इमरजेंसी वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कराने के बाद देर रात पानी-पीने के लिए इमरजेंसी वार्ड के बाहर आया, तभी अचानक विशालकाय पेड़ अचानक गिर गया और मोहम्मद तसबर मियां पेड़ के टहनी से दब गया और आनन-फानन में उसकी इलाज कराया गया लेकिन उसके दम तोड़ दिया।
मृतक व्यक्ति अपने मां का इलाज करने के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आया था लेकिन विशालकाय पेड़ गिरने और टहनी से दब जाने से मौत हो गई। वहीं बताया जाता है कि कई मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई है। फिलहाल परिवार वालों ने उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। मृतक काफी गरीब परिवार से आते हैं और मृतक के तीन बच्चे भी हैं।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Sep 13 2024, 14:55