पचैंडा बाईपास पर भीषण सडक हादसा, चार की मौत और तीन घायल
आशीष कुमार
मुजपफरनगर। दिल्ली-हरिद्वार हाइवे पर पचैंडा बाईपास के पास आज तडके भीषण हादसा हो गया, जिसमें चार युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर से घायल हो गए। कार सवार लोग अलीगढ से औली घूमने जा रहे थे। बेलगाम गति से दौड रही कार चालक को झपकी आने के कारण आगे जा रहे टक में पीछे टकरा गई। हादसे के कारण काफी देर तक यातायात भी बाधित रहा। दुर्घटना की खबर मिलते ही परिजन रोते-बिलखते यहां पहुंच गए।
अलीगढ के गोंडा निवासी रतन लाल अपने परिचित भोला, जुगल, राहुल शमा, मनोज राजू के साथ इर्टिगा कार में सवार होकर औली घूमने के लिए जा रहे थे। गुरूवार तडके पांच बजे के करीब उनकी कार दिल्ली-हरिद्वार हाइवे पर पचैंडा बाईपास के पास पहुंची तो अचानक कार का संतुलन बिगड गया और वह आगे जा रहे टक के पीछे घुस गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड गए। हादसे में 45 वर्षीय रतन पुऋ शिवचरण, 31 वर्षीय भोला पुऋ महेन्द्र, 30 वर्षीय जुगल पुऋ ललित कुमार, 36 वर्षीय राहुल शर्मा पुऋ मुनीम शर्मा की मौत हो गई, जबकि कार सवार मनोज पुऋ रामजीलाल और राजू पुऋ अज्ञात निवासी गोंडा घायल हो गए। हादसे के बाद चालक टक को छोडकर फरार हो गया। दुर्घटना की खबर मिलते ही नई मंडी पुलिस और सीओ रूपाली राव मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कार में फंसे लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। सीओ राव ने बताया कि यह हादसा कार चालक की लापरवाही से हुआ है।
उन्होंने बताया कि चालक की गिरफतारी के लिए पुलिस की दो टीमों को गठित किया गया है। उन्होंने बताया कि कार सवार लोग औली घूमने जा रहे थे। दुर्घटना से प्रभावित परिवार के लोग यहां पहुंच गए हैं।
Sep 12 2024, 18:53