अकेली महिलाओं को सम्मोहित कर उनसे जेवरात ओर नगदी ले लेने वाले पांच साथियों के साथ खतौली पुलिस ने गिरफ्तार किया
अरविन्द सैनी खतौली मुजफ्फरनगर ।खतौली पुलिस ने सम्मोहित करने वाले बदमाशों को किया गिरफ्तार।
शातिर आरोपियों के पास से महिलाओं को सम्मोहित कर लूटे गए जेवर व बदमाशों के पास से हथियार के तौर पर तमंचा चाकू वह एक कार बरामद हुई है पुलिस इसे अपनी बड़ी सफलता हाथ लगी है ।
जानकारी के अनुसार 31 अगस्त को कस्बे के मौहल्ला होली चौक निवासी भागीरथी पत्नी बंसीलाल ने थाने में तहरीर देकर यह जानकारी दी थी कि जब वह यूनियन बैंक जा रही थी तो रास्ते में अज्ञात व्यक्तियों ने उसे सम्मोहित कर उसे कुंडल व अंगूठी वह ₹10000 की नगदी ले ली थी पुलिस ने भी मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में टीम में गठित कर दी थी अब जाकर खतौली पुलिस के हाथ पांच शातिर हाथ चढ़े जो अकेले में अकेली महिलाओं को देखकर उन्हें सम्मोहित कर पैसे वह जेवर लूट लेते थे वह सुंदर सचिन को भेज देते थे गिरफ्तार किए गए छात्रों में दिलशाद पुत्र अली हसन तस्लीम पुत्र पर दिन रियाजुद्दीन पुत्र सिकक्षा सचिन पुत्र जुगेंद्र सिराजुद्दीन पुत्र सज्जाद निवासी गंज थाना विजयनगर क्षेत्र जिला गाजियाबाद के रूप में हुई और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी बृजेश कुमार शर्मा उप निरीक्षक विक्रांत कुमार व देव सिंह सहित कांस्टेबल नरोत्तम कुमार अलीम शाबीर अंकित कुमार प्रवीण कुमार सत्येंद्र परमजीत व पंकज चौधरी शामिल रहे क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में पूर्व में भी कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं।
Sep 12 2024, 17:15