आधी तूफान मे मुर्गी फार्म हुआ ध्वस्त, लाखों रूपये का हुआ नुकसान, नये आये घटना की सूचना पर हल्का लेखपाल,
आज़मगढ़ जिले के अहरौला क्षेत्र के भटौली गांव निवासी रामविनय सिंह का मुर्गी फ़ार्म 28 अगस्त को आधी तूफान आने के बाद टूटकर क्षति ग्रस्त हो गया. वही पीड़ित राम विनय सिंह ने बताया कि मैंने इस मुर्गी फार्म के लिए 2022 मे भूमि विकास बैंक से चार लाख रूपये का लोन लिया था. इसी के बदौलत मेरी रोजी रोटी चलती थी. इस बात की सूचना जब मै बैंक को देने पंहुचा तो जिम्मेदार अधिकारी लोंगो ने कहा कि आप के लोन पर बीमा नही है. लोन देते समय मुझे एक भी बार नही बताया गया कि बीमा करवाना जरुरी है. मुझ गरीब को परेशान किया जा रहा है. इस आधी तूफान मे मेरा 6 लाख रूपये का नुकसान हो गया. इस बात की सूचना मेरे द्वारा हल्का लेखपाल को दी गई लेकिन अभी तक मौके पर नहीं पहुचे, पीड़ित ने जिले के वरिष्ठ अधिकारी लोंगो का ध्यान इस तरफ आकृष्ठ कराया है अविलम्ब कार्यवाहीकरने की मांग की है.
Sep 11 2024, 21:39