वीएनजीआईसी मे आयोजित हुआ विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस, बच्चों को दी गई जानकारी
भदोही। जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ भदोही की टीम द्वारा जिलाधिकारी एवं मुख्यचिकित्साधिकारी के आदेशनुसार डॉ वीएन सिंह नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में आज मंगलवार को वीएनजीआईसी ज्ञानपुर में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशेषज्ञों द्वारा बच्चों को जानकारी दी गई।
इस अवसर पर बच्चों को आत्महत्या एवं अवसाद के लक्षण, कारण, एवं उसके रोकथाम पर डॉ अशोक परासर नैदानिक मनोवैज्ञानिक ने चर्चा किया। साथ ही अन्य मानसिक विमारियों के बारे में भी बताया गया। कहा टोल फ्री नम्बर 14416 पर कभी भी सम्पर्क किया जा सकता है। कार्यक्रम में समान समय में युवा पीढ़ी आत्महत्या करना एक रास्ता अपना लिए है जो पूर्णतया गलत है।
उन्होंने कहा कि युवाओं को जागरूकता की आवश्यकता है। जिससे यही युवा अपने अवसाद से निकाल कर देश व समाज में अपनी अलग पहचान बनाते है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य अलोक तिवारी ने की। कार्यक्रम में सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।
Sep 11 2024, 19:29