भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक ने अपनी विभिन्न मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
ब्रह्म प्रकाश शर्मा , जानसठ/मुजफ्फरनगर । भाकियू अराजनीतिक ब्लॉक मोरना का एक प्रतिनिधिमंडल किसानो की समस्याओं को लेकर जानसठ एसडीएम से मिला तथा विभिन्न समस्याओं का एक ज्ञापन सौंपा।
सोमवार को भाकियू अराजनीतिक ब्लॉक मोरना का एक प्रतिनिधिमंडल क्षेत्र के किसानो कि विभिन्न समस्याओं को लेकर मिला तथा एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी सुबोध कुमार को सौंपा ।
किसानो की समस्याओं की समस्यायों कों लेकर उन्हें ज्ञापन के माध्यम से बताया कि तहसील क्षेत्र के गांव भोंकरेहडी निवासी किसान देवेन्द्र की कृषि भूमि तालाब के पास है तालाब में भोकारहेडी नगर पंचायत का पीनी उसी तालाब में जाता है उनका कहना है ओवरफ्लो होने के कारण तालाब का पानी किसान के खेत में 3 वर्षों से भरा चल रहा है ।
जिसके चलते किसान की जमीन में खड़ी फसल नष्ट हो रही है वहीं दूसरी और गांव नन्हेडा में हनुमान मंदिर है जिससे पानी की निकासी होती थी उस सरकारी नाली कों खेत वालों ने तोड़ दीं गई है उस नाली कों शीघ्र खुलवाने तथा उसका निर्माण मांग की है उन्होंने कहा कि किसान की समस्याओं का तत्काल समाधान नहीं हुआ तो भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक अनिश्चित आंदोलन करेगी।
इस दौरान मुख्य रूप से संजीव सेहरावत खाप प्रमुख उत्तर प्रदेश राजीव सेहरावत देवेंद्र सिंह प्रमोद सहरावत आमिर सावेज मघेनदर सिंह रियान इरशाद राहुल मलिक ब्लॉक अध्यक्ष अंकित जवाला आकाश चौधरी आदि किसान उपस्थित रहे ।
Sep 11 2024, 18:20