*भदोही में जेसीबी संचालकों का कलेक्ट्रेट पर धरना:डीएम को सौंपा ज्ञापन, बोले-हम भुखमरी के कगार पर हैं*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही जिले के जेसीबी संचालकों ने आज कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर धरना दिया। जिला अधिकारी को ज्ञापन शौप कर बेरोजगारी और भुखमरी से निजात दिलाने की मांग किया। कलेक्ट्रेट पहुंचे जेसीबी संचालकों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि हम सभी लोग बेरोजगारी को देखकर जीविकोपार्जन के लिए बैंक द्वारा कर्ज लेकर जेसीबी मशीन खरीदा था। जेसीबी मशीन से कृषी कार्य हेतु जमीन को समतल एवं मिट्टी निकाल कर किसान के घर बनवाने का कार्य करते हैं। जिससे हुई इनकम हम लोगों का परिवार का भरण पोषण चलता है और जेसीबी का ऋण भी अदा करते हैं। लेकिन खनन अधिकारी द्वारा पिछले दो माह से जेसीबी मशीन नहीं चलने दिया जा रहा है । हम लोग भुखमरी के कगार पर आ चुके हैं और बैंक कर्मी द्वारा जेसीबी का किस्त ना दिये जाने पर परेशान किया जा रहा है । अब हम लोगों के पास कोई मार्ग नहीं दिखाई दे रहा है जिससे हम लोगों का रोजगार चल सके। जेसीबी संचालकों ने डीएम से समस्या से निजात पाने व रोजगार के लिए ठोस कदम उठाने की मांग किया।
इस अवसर पर मुनीब कुमार ,विकास यादव, जेपी गुप्ता ,हरिओम ,अनिल कुमार ,गोवर्धन ,माधव यादव, महेंद्र, संतोष सिंह ,राजेंद्र कुमार ,जेपी यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Sep 11 2024, 14:06