सपा विधायक के घर पर युवती ने लगाई फांसी:पुलिस ने दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला शव
नितेश श्रीवास्तव ,भदोही में सपा विधायक जाहिद बेग के घर पर काम करने वाली युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार को युवती ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला भदोही कोतवाली क्षेत्र के मलिकाना मोहल्ले का है। बताया जा रहा है कि नाजिया उम्र 18 वर्ष विधायक जाहिद बेग के घर पर घरेलू काम करती थी।
सोमवार की सुबह नाजिया के साथ काम करने वाली दूसरी युवती ने स्टोर रुम के पास जाकर उसे आवाज दी और दरवाजा खोलने को कहा। जब दरवाजा नहीं खुला,तो उसने इसकी सूचना विधायक जाहिद बेग को दी। इसके बाद विधायक ने तत्काल फोन कर पुलिस को जानकारी दी ?। विधायक के घर युवती की आत्महत्या करने पर सीओ के साथ प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और स्टोर रुम का दरवाजा तोड़ा शव को पुलिस ने नीचे उतारा। इसके बाद युवती के परिजनों को सूचना दी और मामले की जांच पड़ताल में जुटी गई।? पुलिस ने बताया कि परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई। पुलिस घटना की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। नाजिया का परिवार के मामदेवपुर में कांशीराम आवासीय कालोनी में रहता है।
Sep 10 2024, 17:22