*पांच प्रस्तावों को लेकर नगर पालिका परिषद में हुई बोर्ड की बैठक*
मुजफ्फरनगर- जिसमें सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से सभासदों ने पास कर दिए। बैठक में तीन सभासद अनुपस्थित रहे। वहीं बैठक का विशेष प्रस्ताव यह रहा कि इस बार कस्बे में चल रहे श्रावणी मेले में विगत वर्षों में होते आ रहे विभिन्न कार्यक्रमों पर भी मोहर लगाई गई। शनिवार को नगर पालिका परिषद के सभागार में पांच प्रस्ताव को लेकर बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पालिका अध्यक्ष हाजी शाहनवाज लालू व अधिशासी अधिकारी का कार्यभार देख रहे बुढ़ाना एसडीएम राजकुमार समेत अधिकांश सभासद व पालिका कर्मी मौजूद रहे।
बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखा गया कि नगर पालिका परिषद खतौली द्वारा निकट के गांव सठेड़ी में कान्हा गौशाला एवं पशु आश्रय स्थल का निर्माण कराया जाएगा। दूसरे प्रस्ताव में सभी सभासदों के आग्रह पर कस्बे में चल रहे श्रावणी मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने पर सहमति बनी। सर्व समिति से यह प्रस्ताव भी पास कर दिया गया। इसके अलावा नगर पालिका कार्यालय में बारिश के दौरान होने वाले जल भराव से निजात पाने व पालिका कार्यालय के मीटिंग हॉल के सौंदर्य करण पर भी विचार हुआ। इसके अलावा आईडीएसएमटी की भूमि पर बाउंड्री वॉल करने पर भी विचार हुआ। यह सभी पांचो प्रस्ताव सर्व समिति से पास कर दिए गए।
उधर बैठक में सभासद मनोज सहरावत ने मेले की पूरी ठेका नीलामी राशि जमा न होने पर रोष जताया, जिस पर तत्काल ठेकेदार को तलब किया गया व दो दिन के अंदर शेष धनराशि जमा करने के आदेश जारी किए गए।बोर्ड बैठक संपन्न होने के बाद अधिशासी अधिकारी का कार्यभार देख रहे एसडीएम बुढ़ाना राजकुमार ने बताया कि सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास कर दिए गए हैं व मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। मेला ठेकेदार द्वारा शेष धनराशि भी शीघ्र जमा कर ली जाएगी।
बोर्ड बैठक में सभासद पुष्पा रानी, रीना, मनीषा, सुमन, अमित कुमार, विशाल तोमर, शगुफ्ता परवीन, संतोष गुर्जर, मनोज कुमार, अमित, विकास कौशिक, आशीष, हारून अफरोज, असद खान, एहतेशाम, आसमा परवीन, सुरैया, सद्दाम, सौरभ, अजय कुमार व मोहम्मद दानिश मौजूद रहे। जबकि बैठक में प्राची वर्मा, नूर मोहम्मद के अलावा जेल में बंद पारस जैन अनुपस्थित रहे।
Sep 09 2024, 19:10