नवीनगर के बड़ेम सूर्य राघव मंदिर में जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने की पूजा अर्चना
नवीनगर प्रखंड स्थित बड़ेम सूर्य राघव मंदिर में जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने सपत्निक वैदिक मंत्र उपचार के साथ पूजा अर्चना किया।
विदित है की बड़ेम सूर्य राघव मंदिर के निकट लगने वाले मेला को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार ने राजकीय मेला घोषित कर दिया है तथा कला संस्कृति विभाग बिहार सरकार ने यहां आयोजित होने वाले महोत्सव को अपना कैलेंडर में घोषित करते हुए राजकीय महोत्सव घोषित किया है।
मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि कला संस्कृति विभाग बिहार सरकार के द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में प्रत्येक वर्ष यहां महोत्सव का आयोजन किया जाता है जिसमें राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के कलाकारों एवं जिला स्तर के कलाकारों एवं प्रतिभागियों को अपना प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया जाता है
संजीव कुमार सिंह ने यह भी बताया कि अथक प्रयास के बाद यहां आयोजित किए जाने वाले मेल को राजकीय मेला कैलेंडर में शामिल कराया गया है। जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने पूजा अर्चना के बाद न्यास समिति के सदस्यों से इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। जिला पदाधिकारी के मंदिर पहुंचने के उपरांत स्थानीय पुजारी ने वैदिक मंत्रोच्चार एवम विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कराया ।
इस मौके पर न्यास समिति के वरीय सदस्य लव कुमार सिंह एवं अन्य लोग भी उपस्थित थे।
Sep 09 2024, 16:01