एएनएम और जीएनएम के सहारे औरंगाबाद सदर अस्पताल का विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई, परेशान हो रहे हैं मरीज के परिजन
औरंगाबाद : जिले का सदर अस्पताल लगातार किसी न किसी मामले को लेकर चर्चे में बना रहता है। अब ताजा मामला चिकित्सकों की अनुपस्थिति का सामने आया है। जो यहां डॉक्टरों के दिनचर्या में शामिल हो गई है।
ऐसा ही एक मामला आज रविवार की शाम देखने को मिला। जहां विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई में अपने बच्चे का इलाज कराने आई महिला तीन घंटे तक इंतजार में रही, मगर वहां पदस्थापित शिशु रोग विशेषज्ञ के अनुपस्थित रहने से उनसे वह अपने बच्चे को न दिखा सकी।
महिला ने बताया कि वह ओबरा से आई है और उसके बच्चे की तबियत बेहद खराब है मगर चिकित्सक के नही रहने से उसे दिखा नहीं सकी। लेकिन यहां मौजूद नर्स मैम ने उसके बच्चे को देखा और इलाज शुरू किया। उसने बताया कि पता चला कि दो बजे वाले चिकित्सक नही है और दूसरे चिकित्सक अपने ड्यूटी के अनुसार आठ बजे रात्रि में आएंगे।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Sep 08 2024, 20:50