*राष्ट्रीय पोषण माह का राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने किया शुभारंभ, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग कार्यक्रम का आयोजन*
भदोही- जिले के ज्ञानपुर स्थित चित्रगांन लान में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि महिला बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मौजूद जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध, भाजपा वरिष्ठ नेत्री सपना दूबे एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने राज्य मंत्री का स्वागत किया। जिले के ज्ञानपुर में आयोजित राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम में पहुंची राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान महिला कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ करने के पश्चात राज्य मंत्री ने कहा कि पोषण माह जरूरी है। कुपोषण से बचाने में यह अभियान काफी मददगार साबित हो रहा है। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करती हूं ऐसी योजना चला कर देश व प्रदेश की महिलाओं एवं बच्चों को एक स्वस्थ जीवन देने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी के ऊपर विशेष जिम्मेदारी है। वह कुपोषित लोगों का आकलन कर उन्हें सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा की उपलब्धता कराए। जिससे कुपोषण से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि अभी तक की सरकारे सिर्फ लोगों को जटने का काम किया। किंतु महिलाओं के लिए भाजपा सरकार विशेष कार्य किया है। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
Sep 08 2024, 16:46