188 करोड़ की लागत से बने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने किया उद्घाटन, मुरेठा बांधने वाला का नाम लेकर कसा तंज
गया। बिहार के गया में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में 188 करोड़ की लागत से बने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने फीता काटकर किया।
इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का मंत्री, विधायक समेत कार्यकर्ता ने जोरदार तरीके से स्वागत किया। इस उद्घाटन समारोह कार्यक्रम में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, मंत्री सरवन कुमार, प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा, सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, वजीरगंज विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह, गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव समेत कई विधायक और पूर्व सांसद मंच पर मौजूद रहे।
![]()
इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि आज का बिहार बदलता बिहार है। कभी यह बीमारू बिहार था। विकास से कोसों दूर था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अर्थक प्रयास से बिहार आगे बढ़ रहा है। बिहार में कई मेडिकल कॉलेज खुले हैं और अस्पताल का उद्घाटन भी हुआ है। वही, मुरेठा बांधने वाला का कलर नहीं बताते हुए राजद पर तंज कहते हुए कहां कि मुरेठा बांधने वाला से बिहार के लोग बच के रहे।
अगर आप बदलते बिहार को देखना चाहते हैं तो यहां मंच पर बैठे हैं उनको ना बदले। उन्होंने कहा कि 1998 में जब हम प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री बने थे तो तब बिहार की स्थिति कुछ ओर ही थी, लेकिन आज बदलते बिहार है। आज सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के उद्घाटन होने से लोगों को अब इलाज के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है। सब अब यही से होगा। आशा व्यक्त करते है कि यहां के डॉक्टर जो भी रहेंगे, वो अच्छी तरीके से इलाज करेंगे और मरीजों से अच्छा व्यवहार करेंगे।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।



गया। बिहार के गया में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में 188 करोड़ की लागत से बने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने फीता काटकर किया।

गया। बिहार के गया में जेपी नड्डा के कार्यक्रम में बैठने को लेकर बवाल हो गया. हम और बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. महौल खराब होता देख पुलिसकर्मियों ने दोनों तरफ के लोगों को शांत कराया. दरअसल गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कैंपस में बने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के उद्घाटन करने के लिए केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा पहुंचने वाले थे. समारोह स्थल पर स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के आने से पहले ही बीजेपी कार्यकर्ता और हम के कार्यकर्ता वीआईपी गैलरी में बैठने के लिए आपस में भीड़ गए.
गया। बिहार के गया में बेखौफ अपराधियों ने बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है. गया जिले के शेरघाटी थाना अंतर्गत रमना मोहल्ले के समीप आधा दर्जन की संख्या में बाइक सवार अपराधी पहुंचे थे. बाइक सवार अपराधी कपूर ट्रेडर्स नाम के प्रतिष्ठान में दाखिल हो गए. इसके बाद प्रतिष्ठा के गोदाम में पिस्तौल की नोक पर लूटपाट की. उसके बाद दुकान के ऊपर में रहे घर में भी जाकर डकैती की. काफी देर तक परिवार के लोगों को पिस्तौल के नोक पर रखकर लगभग 10 लाख रुपए के कैश और जेवरात की लूट कर अपराधी फरार हो गए. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही शेरघाटी एएसपी के. रामदास मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है.
गया। एनसीसी 6 बिहार बटालियन इकाई द्वारा निगमा मोनेस्ट्री, बोधगया में 27 अगस्त, 2024 से 05 सितंबर, 2024 तक आयोजित कम्बाइन्ड ऐनुअल ट्रेनिंग कैंप-XI (सीएटीसी-XI) में जीबीएम कॉलेज की कैडेटों की प्रशंसनीय प्रतिभागिता रही। कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. सहदेब बाउरी एवं एनसीसी सीटीओ डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, डॉ. प्यारे मांझी, डॉ. रूही खातून व अन्य ने सभी कैडेटों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
गया/बाराचट्टी। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर यानी शिक्षक दिवस पर गुरुवार को मध्य विद्यालय केहोडा़ मे धूमधाम से शिक्षक दिवस बच्चों के द्वारा मनाया गया।
गया. बिहार के गया में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कल शाम में आगमन होने जा रहा है जहां 200 करोड़ की लागत से बने मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे। इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।
गया/बाराचट्टी। शेरघाटी के एसडीएम सारा असरफ ने गुरुवार को बाराचट्टी प्रखंड मुख्यालय का दौरा की। इसके पहले उन्होंने सूर्यमंडल जांच चौकी डोभी और अनुष्का ऑनलाइन सेंटर सोभ में छापा मारी। इस दौरान एसडीएम ने मीडिया से बात करते हुए बताई कि अंचल कार्यालय के कुछ कागजात उक्त साइबर कैफे में रहने और वहां से अवैध रूप से कार्य होने कि शिकायत मिली थी, जिसके बाद गुरुवार को वहां छापा मारी गई है।

गया/इमामगंज। डुमरिया प्रखंड अंतर्गत मैगरा में बाजार में स्थित न्यूसेंट ज़ेवियर स्कूल के प्रांगण में गुरुवार को शिक्षक दिवस पर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान बच्चों क द्वारा संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
गया। गया जिले के रौशनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बालासोत गांव के दो युवक की नदी में नहाने के दौरान मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि युवक अपने दो दोस्तों के साथ गुरुवार को फल्गु नदी में नहाने गया था. इसी दौरान नदी में बने गड्ढे में जा फंसा. अपने दोस्त को डूबते देख युवक किसी तरह बाहर निकलकर गांव पहुंचा. गांव पहुंचकर ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. नदी में डूबने की खबर सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े तब तक 2 युवकों की मौत हो चुकी थी. इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया.
Sep 07 2024, 17:25
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
118.6k