खतौली श्री कुन्द कुन्द जैन पब्लिक स्कूल मे शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया
अरविन्द सैनी खतौली मुजफ्फरनगर ,छात्र-छात्राओं ने शिक्षक शिक्षिकाओं की भूमिकाओं से ओत प्रोत शानदार प्रस्तुति दी। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर प्रधानाचार्य रीतू कश्यप ने शिक्षकों और छात्र-छात्राओं सहित पुष्प अर्पित किए । मुख्य अतिथि श्रीकुंद कुंद जैन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनूराग जैन ने पूर्व राष्ट्रपति व भारत रत्न सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के जीवन की प्रेरक प्रसंगों पर चर्चा करते हुए आदर्श शिक्षकों के गुणों पर भी प्रकाश डाला, उन्होंने कहा शिक्षक समाज की रीढ है ।
शिक्षक ही बताता है कि समाज में हमारी क्या भूमिका है। शिक्षा से हमें सोचने की क्षमता, निर्णय लेने की शक्ति और समाज के प्रति जिम्मेदारी का एहसास होता है। संसार में गुरु -शिष्य का रिश्ता सबसे पवित्र व श्रेष्ठ होता है।माता पिता के बाद केवल गुरु ही ऐसा रिश्ता है जो अपने शिष्य को अपने से अधिक उन्नत देखकर गर्वित होता है, बाकी सब रिश्तो में ईर्ष्या का भाव आ सकता है प्रधानाचार्य रीतू कश्यप, ने भी शिक्षक दिवस पर सर्वपल्ली राधाकृष्णन से जुड़ी हुई अनेक प्रेरक घटनाओं के विषय में बताया।
छात्र-छात्राओं ने भाषण प्रेरक कहानी वह गुरु वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं व समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। विधालय के प्रबंधक श्री वैभव कुमार जैन जी ने भी सभी शिक्षकों एव बच्चो को शिक्षक दिवस को बहुत बहुत शुभकामनाए दी।
जिसमें पूर्व प्रधानाचार्या आभा जैन, सीनियर कोआॅर्डिनेटर नीरज गोगिया, कोआॅर्डिनेटर सारिका त्यागी, कीर्ति अग्रवाल, गौरव गोयल, शुधातम जैन, राघव अग्रवाल आदि मौजूद रहे
Sep 07 2024, 10:45