गया में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राजद सुप्रीमो लालू यादव पर जमकर बोला हमला, बोले- अभद्र व्यवहार करते हैं लालू, इसलिए जनता सता
गया। बिहार के गया में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राजद सुप्रीमो लालू यादव पर जमकर हमला बोला है. नित्यानंद राय ने लालू के खिलाफ कई बातें कहीं. वही, लालू के हालिया दिनों में दिए गए बयान, जिसमें कहा गया था, कि जातीय जनगणना कौन नहीं कराएगा, कान पड़कर हम करवाएंगे. लालू के इस बयान पर नित्यानंद राय ने उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लालू अभद्र व्यवहार के लिए जाने जाते हैं. वे कभी कहते हैं, उठक बैठक कराएंगे. कभी कहते हैं, कि कान पकड़ेगें. उनके अभद्र व्यवहार के कारण ही जनता उन्हें सबक सीखा चुकी है. लालू यादव को इससे परहेज करना चाहिए.
2 दिन में 20 लाख पहुंचा दो, नहीं तो 2 करोड़ देने होंगे
वही, नित्यानंद राय ने लालू के साथ-साथ तेजस्वी को भी लपेटा. कहा कि इनके राज में पैसे वसूले जाते थे, रंगदारी मांगी जाती थी. कहा जाता था, कि 2 दिन में 20 लाख रुपए दे दो, नहीं तो 2 करोड रुपए देने होंगे. थ्रेटनिंग देकर इस तरह का काम किया जाता था. अपराधिकयों को संरक्षण देना शुरू किया था. रुपए वसूलने वाले विधि व्यवस्था की क्या बात करेगें. कहां की 2020 में जब चुनाव हुआ था, तो 2 दिन की गैपिग थी. परिणाम की सभी प्रतीक्षा में थे. तेजस्वी यादव को भ्रम हो गया कि वे सरकार बनाने जा रहे हैं. इसके बाद क्या था, उन लोगों ने हड़कंप मचाना शुरू कर दिया था. गरीबों के साथ मारपीट, उनको बेइज्जत करना, लूट पाट मचा देना शुरू हो गया था.
सदस्यता अभियान को लेकर गया पहुंचे नित्यानंद राय, एक करोड़ का है लक्ष्य
नित्यानंद राय बुधवार को गया भाजपा का सदस्यता अभियान की शुरुआत करने को पहुंचे. उन्होंने कहा कि भारत मां के सपूत भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में प्रथम सदस्य बनाकर भाजपा के संगठन सदस्यता का शुभारंभ किया है. बिहार में भी यह शुरू हुआ है. गया में इसका शुभारंभ किया गया है. भाजपा की नीति देश और जन सेवा की है. मोदी ने गरीबों के कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया है. उनके भगीरथ प्रयास से ही विकास की गंगा जनता तक पहुंच रही है. नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार में एक करोङ सदस्य बनाएगें. हर छह वर्षों में सदस्य बनाए जाते हैं. 6 वर्षों में नवीकरण करते हैं. बिहार में एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य है. पिछले बार गया में 14 लाख सदस्य बने थे. इस बार 20 लाख रखा गया है. अभियान को लेकर घर-घर जाएंगे और सदस्य बनाएंगे.
मंगला गौरी में की पूजा अर्चना
वहीं, गया पहुंचने के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मंगला गौरी मंदिर में पूजा अर्चना की. मंंगला गौरी मंदिर में माता मंगला के दर्शन और पूजा अर्चना करने के बाद वे कार्यक्रम स्थल को पहुंचे और सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई।
रिपोर्ट: मनीष कुमार
Sep 05 2024, 19:41
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
43.6k