स्मार्ट फोन व टेबलेट मिलने पर छात्राओं के चेहरे खिल उठे
मनकापुर(गोंडा)। गुरुवार को शिक्षक दिवस के मौके पर सरदार मोहर सिह मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्राओ को स्मार्ट फोन व टेबलेट वितरित किया गया स्मार्ट फोन व टेबलेट मिलने पर छात्राओ के चेहरे खिल उठे ।
क्षेत्र के बंदरहा गांव में स्थित सरदार मोहर सिह मेमोरियल स्नातकोत्तर महा विद्यालय के अध्ययनरत 106छात्राओ को स्मार्ट व 38 छात्राओ को टेबलेट का वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बार एशोशिएसन अध्यक्ष जेपी तिवारी ने किया । इसके पूर्व अधिवक्ता संघ अध्यक्ष व स्कूल प्रबंधक सरदार स्वर्ण पाल सिह ने मां सरस्वती व डाक्टर सर्व पल्ली राधा कृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ।
शिक्षक दिवस पर डाक्टर सर्व पल्ली राधा कृष्णन के बारे में स्कूली छात्राओ को विस्तृत रूप से बताया गया । इस मौके पर टेबलेट पाने वाली संगीता प्रजापति, पूनम पान्डेय, रेनू तिवारी, पल्लवी सिह, प्रिया गुप्ता आदि छात्रा रही । जब कि स्मार्ट फोन पाने वाली पूनम, नेहा उपाध्यया ,नेहा गुप्ता, प्रिंयका कौशल आदि छात्रा शमिल रही । स्मार्ट फोन व टेबलेट मिलने पर छात्राओ के चेहरे खिल उठे।
कार्यक्रम मे अधिवक्ता केदार नाथ मिश्र, सुधीर कुमार श्रीवास्तव गिरजेश मिश्रा ,सरर्वेश राना, मारर्केटिग एडवाइजर राकेश कुमार श्रीवास्तव, विद्यालय प्रचार्या डा० वंदना मिश्रा ,डा० वंदना पान्डेय, डा मंचन सिह ,सना परवीन ,सुनील सिह, वीरेन्द्र शुक्ला व विद्यालय परिवार मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार मिश्रा उर्फ विक्की व समापन विद्यालय प्रबंधक सरदार स्वर्ण पाल सिंह ने किया ।
Sep 05 2024, 19:28