हिंदू दलों का एक प्रतिनिधि मंडल एसडीएम एवं सीओ से मिला।
ब्रह्म प्रकाश शर्माजानसठ, मुजफ्फरनगर । भाजपा एवं हिंदू दलों के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल खोकनी प्रकरण को लेकर एसडीएम एवं सीओ से मिला इस दौरान उन्होंने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी एवं तत्काल बेहडा सादात तिराहे से अतिक्रमण हटाने की मांग की। इस दौरान एसडीएम ने शीघ्र ही अतिक्रमण हटाए जाने का आश्वासन दिया है।
भाजपा नेता अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में जनपद के हिंदू संगठनों के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल स्थानीय तहसील में एसडीएम कार्यालय पर पहुंचा और एसडीएम सुबोध कुमार एवं सीओ भोपा रवि शंकर मिश्रा से मिला उन्होंने खोकनी प्रकरण को लेकर की जा रही कार्यवाही के बारे में मिला इस दौरान हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र कुमार उर्फ साधु गुर्जर ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ छेड़छाड़ की घटनाओं को लेकर काफी आक्रामक है और उन्होंने साफ तौर पर कहां है कि छेड़छाड़ करने वालो को अगले चौराहे पर यमराज मिलेगा यह कहना है (उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का) उन्होंने स्थानीय प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
जय किसान आंदोलन जिलाध्यक्ष वेदपाल सिंह,भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिला महामंत्री जयकरण शहीद भगत सिंह एकता मंच जिलाअध्यक्ष पवन मित्तल गुर्जर, भ्रष्टाचार निवारण समिति जिला अध्यक्ष मनोज पाटिल, मनोज चौधरी ग्राम प्रधान खोकनी रेशेन्दर आदि लोग मौजूद रहे।
Sep 04 2024, 14:08