*महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी कलेक्ट्रेट पहुंचकर दिया धरना, राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौपा*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के बैनर तले आंगनबाड़ी कर्मचारी कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर धरना दिया। राज्यपाल को संबोधित विज्ञापन जिला अधिकारी को सौपा। आंगनबाड़ी कर्मचारी ने सरकार द्वारा बाल विकास परियोजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रो के लिए आउटसोर्सिंग के जरिए एजुकेटर की भारती की जा रहे हैं जो तत्काल रोका जाए। प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी कर्मचारियो ने कहा कि सरकार के द्वारा बाल विकास परियोजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रो पर आउटसोर्सिंग के जरिए एजुकेटर की भर्ती करने जा रही है । जबकि राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा आंगनबाड़ी कर्मचारी से केंद्र संचालक से साथ अन्य कार्य कराया जाता है। आंगनवाड़ी कार्यकत्री पोलियो, जनगणना, आधार सर्वे, टीकाकरण ,चुनाव ड्यूटी, राशन कार्डों का सत्यापन जैसे कार्य करती चली आ रही है। इसका समय पर मानदेय का भुगतान नहीं किया जाता और ना ही हमारा मानदेय बढ़ाया जाता है । वर्षों से सेवा करने के पश्चात विभाग द्वारा हमें 62 वर्ष की उम्र में खाली हाथ रिटायर होना पड़ता है। रिटायरमेंट के बाद हमें कुछ भी पेंशन सेवा कार्य के रूप में नहीं दिया जाता है। जिससे हमें परिवार का भरण पोषण करने में मुश्किल हो जाता है। आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने प्रदेश में किया जा रहे एजुकेटर के भर्ती को तत्काल रोकने की मांग किया। इस अवसर पर अनीता मौर्या, अंजू देवी, आसमा बेगम, संजू देवी, निशा देवी ,बबिता सहित अन्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ती मौजूद रही।
Sep 03 2024, 19:38