खतौली थानाप्रभारी उमेश रोरिया व कस्बा चौकी इंचार्ज विक्रांत कर्दम का एक और जोरदार खुलासा,नगद 10 हजार रुपये का ईनाम दिया
अरविन्द सैनी
मुज़फ्फरनगर- एसएसपी अभिषेक सिंह के कुशलमार्ग निर्देशन में खतौली पुलिस मात्र कुछ समय मे ही घटनाओं का खुलासा कर आमजन से वाहवाही लूट रही है।वैसे आज कल अपराधी भी अपराध करने के नए नए तरीके इजाद करने की रणनीति बनाते हैं लेकिन खतौली थानाप्रभारी उमेश रोरिया व कस्बा चौकी प्रभारी विक्रांत कर्दम व उनकी टीम की तेजतर्रार कार्यप्रणाली के सामने अपराधी बेबस हो जाते हैं।
उमेश रोरिया व उनके अधीनस्थ कस्बा चौकी प्रभारी विक्रांत कर्दम अपनी लगन मेहनत एवं तत्प्रता के दम पर शीर्ष अधिकारियों को विश्वास मे लेकर सदैव बेहतर काम करने का प्रयास भी करते हैं और उसमे सफल होकर घटनाओं को खोलकर इनाम भी नवाज़े जा रहें है और आज भी थाना खतौली पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग का सफल अनावरण व शत-प्रतिशत बरामदगी करते हुए 02 चोर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सफेद व पीली धातु के आभूषण व 1,92,000/- रुपये बरामद किये हैं तथा वही चोरी की घटना के खुलासे पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने चोरी की घटना का सफल अनावरण व शत-प्रतिशत बरामदी करने थाना खतौली खतौली प्रभारी विक्रांत कर्दम व उनकी टीम को 10,000 रुपये का नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया हैं।
अवगत कराना है जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर व लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी खतौली रामआशीष यादव व प्रभारी निरीक्षक थाना खतौली उमेश रोरिया के कुशल नेतृत्व में कस्बा चौकी प्रभारी विक्रांत कर्दम व उनकी टीम में कॉस्टेबल निरोत्तम व कॉस्टेबल अलीम व कॉस्टेबल शोबिर एवं कॉस्टेबल अजीत ने सफलता प्राप्त करते हुए बन्द पड़े मकान से नकबजनी कर चोरी करने की घटना का सफल अनावरण व शत-प्रतिशत बरामदगी करते हुए 02 शातिर चोर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सफेद व पीली धातु के आभूषण व 1,92,000/- रुपये बरामद कर जेल भेजा हैं।घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 17.08.2024 को वादी संजय सिंघल द्वारा थाना खतौली पुलिस को लिखित तहरीर देकर अज्ञात चोरों के द्वारा उनके बन्द मकान से नकबजनी कर सफेद व पीली धातु के आभूषण व रुपये चोरी करने की घटना के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना खतौली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 312/2024 धारा 305,331(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा उक्त चोरी की घटना के सफल अनावरण हेतु थाना खतौली पर पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 31.08.2024 को चोरी की उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए बर्फखाने वाले रास्ते के पास कस्बा खतौली से 02 चोर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से शत-प्रतिशत बरामदगी करते हुए सफेद व पीली धातु के आभूषण व 1,92,000/- रुपये बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम नदीम पुत्र शकील निवासी मौहल्ला जैननगर कस्बा व थाना खतौली, मुजफ्फरनगर व नवेद पुत्र वाहिद निवासी मौहल्ला शराफान कस्बा व थाना खतौली, मुजफ्फरनगर हैं।
Aug 31 2024, 20:02