*चिकित्साधिकारी समेत 26 स्वास्थ्यकर्मी व चिकित्सक गायब, रोका वेतन*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। सीएमओ के तमाम चेतावनी के बाद भी चिकित्साकर्मियों की लापरवाही नहीं रूक रही है। सीएमओ ने कई स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया। जिसमें एक साथ चिकत्सिाधिकारी समेत 26 स्वास्थ्य कर्मी व चिकित्सक गायब मिले। सीएमओ ने सभी का वेतन रोक दिया है और 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है।सीएमओ डाॅ. संतोष कुमार चक ने शहर के चौरी रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदोही का निरीक्षण साढ़े आठ बजे किया। इस दौरान चिकत्सिाधिकारी डाॅ. नीलेश जायसवाल समेत 24 लोग गायब मिले। जिसमें डाॅ. पूनम मोदनवाल, प्रिया मौर्य, डाॅ. गरिमा गुजराती, डाॅ. भूमिका जायसवाल, डाॅ. धर्मेन्द्र चौरसिया के साथ एकता पटेल, ममता, रश्मि राजपूत, छाया पाल, प्रियंका मौर्या, खुशबू भारती, वंदना देवी, उत्कर्ष सिंह, मनीष कुमार, संदीप कुमार तिवारी, अश्विनी तिवारी, संगीता देवी, बन्दिू देवी, संदीप कुमार, विनोद पाल, राजेश कुमार यादव, पूजा कुमारी गुप्ता व रागिनी गायब मिलीं। सीएमओ ने सभी का एक दिन का वेतन रोक दिया। वहीं उपकेंद्र बदरहां और अजयपुर भी पहुंचे। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों ने चेताया कि किसी भी हाल में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएमओ डॉ. एसके चक ने बताया कि निरीक्षण में अनुपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों को वेतन रोक कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
Aug 31 2024, 13:17