*दो लाख 95 हजार पशुओं का हुआ टीकाकरण*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। मानसून सीजन में पशुओं को होने वाली गलाघोंटू बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिले भर में कुल 22 टीमें अलग-अलग क्षेत्र में इस अभियान लगीं हैं। अब तक जिले के दो लाख 95 हजार 552 पशुओं को गलाघोंटू का टीका लगाया जा चुका है। जिले भर में कुल तीन लाख 32 हजार पशुओं के टीकाकरण का लक्ष्य है। जिले में तीन स्थायी और 28 अस्थायी गोशालाओं में करीब आठ हजार गोवंश संरक्षित हैं। इसके अलावा करीब तीन लाख 24 हजार पशु गांवों में पालकों के यहां हैं। बारिश के सीजन में पशुओं में गलाघोंटू बीमारी की समस्या बढ़ जाती है। बारिश के सीजन में निकलने वाले घासों में कई ऐसी होती हैं, जो पशुओं के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती हैं।घासों में मौजूद अम्लीय तत्वों की वजह से पशुओं को गलाघोंटू की बीमारी हो जाती है। जिससे पशु कमजोर हो जाते हैं। हर साल पशुओं को इससे बचाने के लिए बड़े स्तर पर टीकाकरण किया जाता है। इस साल भी 15 जुलाई से अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत अब तक दो लाख 95 हजार पशुओं को गलाघोंटू का टीका लगाया जा चुका है। अभी तक जिन भी पशुओं को टीका नहीं लग सका है। विभाग उन पशुओं का सर्वे कर पशुपालकों से संपर्क कर पशुओं का टीकाकरण कर रही है।ज्ञानपुर पशु अस्पताल के डॉ. विनोद यादव ने बताया कि गलाघोंटू का नि:शुल्क टीका घर-घर जाकर पशुकर्मी लगा रहे हैं। 22 टीमें गठित कर टीकाकरण किया जा रहा है। यह टीका मवेशियों को साल में एक बार लगाया जाता है। टीका लगाने के बाद पशुुओं में गलाघोंटू नामक बीमारी न
Aug 29 2024, 16:08