*आठवीं की मान्यता, इंटर तक चल रही कक्षाएं*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में आठवीं की मान्यता लेकर इंटर तक की कक्षाएं चलाई जा रही हैं। सालों से चल रहे अटैचमेंट के खेल को शिक्षा विभाग खत्म नहीं कर पा रहा है। शिक्षा सत्र शुरू होने पर ऐसे विद्यालयों पर सख्ती का दावा तो किया जाता है, लेकिन कुछ दिनों बाद सब सामान्य हो जाता है। जिले में 38 राजकीय, 25 वित्तपोषित, 100 से अधिक वित्तविहीन समेत कुल 193 माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट कॉलेज संचालित हैं। जिसमें एक लाख से अधिक छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। मान्यता लेने वाले विद्यालयों के अलावा कई ऐसे स्कूल हैं जो बेसिक शिक्षा परिषद से आठवीं तक की मान्यता लिए हैं, लेकिन वहां नौवीं, 11वीं तक के छात्र-छात्राओं का पंजीकरण किया जा रहा है। विद्यार्थियों को अच्छे नंबर से पास कराने का हवाला देकर उनका प्रवेश किसी दूसरे विद्यालय में कराते हैं। यह एक, दो नहीं बल्कि 15 से 20 साल से चल रहा है। ऐसे स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति होती है। अभोली ब्लॉक के दशवतपुर, अभोली बाजार, सुरियावां, चौरी, औराई, कोइरौना समेत अन्य क्षेत्रों में करीब 50 से अधिक ऐसे विद्यालय संचालित हैं जो मान्यता तो आठवीं तक लिए हैं, लेकिन कक्षाएं इंटर तक चला रहे हैं। जिससे बोर्ड परीक्षा के समय छात्र-छात्राओं संग अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्कूलों में तैनात अप्रिशिक्षित शिक्षक उन्हें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का पाठ्यक्रम पढ़ाते हैं। इससे विद्यार्थी किसी तरह हाईस्कूल व इंटर उत्तीर्ण तो हो जाते हैं, लेकिन प्रतिस्पर्धा की दौड़ में पीछे रह जाते हैं। चिह्नित हो रहे अटैचमेंट वाले स्कूल ज्ञानपुर।
जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि आठवीं की मान्यता लेकर इंटर तक कक्षाएं चलाने वाले विद्यालय चिह्नित किए जा रहे हैं। अभी तक करीब 10 विद्यालय चिह्नित हुए हैं। सभी ब्लॉकों में ऐसे विद्यालयों की सूची बनाई जा रही है। जल्द ही टीम के साथ कार्रवाई की जाएगी।
Aug 28 2024, 14:35