गया पुलिस और एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: अवैध हथियार और कारतूस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, मिला बहुत कुछ
गया। बिहार के गया में गया पुलिस और एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई में अवैध हथियार और कारतूस के साथ दो तस्कर को दबोचा है। गिरफ्तार राणा अविनाश उर्फ बजरंगी और सौरभ कुमार है।
इन लोगों के पास से एक पीस दो नाली बंदूक, एक पीस देसी काबाईन, तीन पीस कारतूस, 6 पीस खोखा, एक चार पहिया वाहन और दो स्मार्ट मोबाइल को बरामद किया गया है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने की है। एसएसपी आशीष भारती ने बताया है कि इन लोगों की गिरफ्तारी वजीरगंज थाना अंतर्गत कंधरिया मोड़ से की गई। एसएसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कंधरिया मोड़ के समीप अवैध हथियार की तस्करी करने वाले गिरोह के द्वारा अवैध हथियारों का क्रय-विक्रय होने वाली है।
सूचना मिलते ही गया पुलिस और एसटीएफ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और कंधरिया मोड़ के समीप छापेमारी की गई। इसी दौरान एक सिल्वर रंग का फोर्ड कंपनी का वहां आता दिखाई दिया जिसे रुकने का इशारा किया गया लेकिन वहां को मोड़कर चालक भागने का प्रयास करने लगा जिसे एसटीएफ के सहयोग से उसे खड़े कर पकड़ा गया और जब पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम राणा अविनाश उर्फ बजरंगी, मोहल्ला खटकाचक, थाना विष्णुपद और दूसरा सौरभ कुमार, ग्राम दुबहल, थाना मगध मेडिकल बताया।
जब इन लोगों का तलाशी लिया गया तो चालक के सीट पर बैठे राणा अविनाश उर्फ बजरंगी के पास से एक देसी कार्बाइन और पॉकेट से एक स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद हुआ। वह जब पिछले सीट पर बैठे हुए सौरभ कुमार का जब तलाशी लिया गया तो उसके पास से दो नाली बंदूक, एक झोला जिसे खोलने पर उसमें तीन पीस कारतूस एवं 6 पीस खोखा तथा एक स्मार्टफोन मोबाइल बरामद हुआ। इस संबंध में बजरंग थाना में कांड संख्या 625/2024 दर्ज कर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि हमलोग अवैध आर्म्स का क्रय और विक्रय करते हैं। गिरफ्तार दोनों आर्म्स तस्कर पर मगध मेडिकल थाना में कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Aug 27 2024, 17:40