गया पुलिस और एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: अवैध हथियार और कारतूस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, मिला बहुत कुछ
गया। बिहार के गया में गया पुलिस और एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई में अवैध हथियार और कारतूस के साथ दो तस्कर को दबोचा है। गिरफ्तार राणा अविनाश उर्फ बजरंगी और सौरभ कुमार है।
इन लोगों के पास से एक पीस दो नाली बंदूक, एक पीस देसी काबाईन, तीन पीस कारतूस, 6 पीस खोखा, एक चार पहिया वाहन और दो स्मार्ट मोबाइल को बरामद किया गया है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने की है। एसएसपी आशीष भारती ने बताया है कि इन लोगों की गिरफ्तारी वजीरगंज थाना अंतर्गत कंधरिया मोड़ से की गई। एसएसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कंधरिया मोड़ के समीप अवैध हथियार की तस्करी करने वाले गिरोह के द्वारा अवैध हथियारों का क्रय-विक्रय होने वाली है।
![]()
सूचना मिलते ही गया पुलिस और एसटीएफ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और कंधरिया मोड़ के समीप छापेमारी की गई। इसी दौरान एक सिल्वर रंग का फोर्ड कंपनी का वहां आता दिखाई दिया जिसे रुकने का इशारा किया गया लेकिन वहां को मोड़कर चालक भागने का प्रयास करने लगा जिसे एसटीएफ के सहयोग से उसे खड़े कर पकड़ा गया और जब पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम राणा अविनाश उर्फ बजरंगी, मोहल्ला खटकाचक, थाना विष्णुपद और दूसरा सौरभ कुमार, ग्राम दुबहल, थाना मगध मेडिकल बताया।
जब इन लोगों का तलाशी लिया गया तो चालक के सीट पर बैठे राणा अविनाश उर्फ बजरंगी के पास से एक देसी कार्बाइन और पॉकेट से एक स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद हुआ। वह जब पिछले सीट पर बैठे हुए सौरभ कुमार का जब तलाशी लिया गया तो उसके पास से दो नाली बंदूक, एक झोला जिसे खोलने पर उसमें तीन पीस कारतूस एवं 6 पीस खोखा तथा एक स्मार्टफोन मोबाइल बरामद हुआ। इस संबंध में बजरंग थाना में कांड संख्या 625/2024 दर्ज कर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि हमलोग अवैध आर्म्स का क्रय और विक्रय करते हैं। गिरफ्तार दोनों आर्म्स तस्कर पर मगध मेडिकल थाना में कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।


गया। बिहार के गया में गया पुलिस और एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई में अवैध हथियार और कारतूस के साथ दो तस्कर को दबोचा है। गिरफ्तार राणा अविनाश उर्फ बजरंगी और सौरभ कुमार है।


गया। शहर के नैली रोड खटकाचक स्थित श्री शिक्षा निकेतन स्कूल में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव जन्माष्टमी समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय परिसर को रंगीन गुब्बारों से एवं फूलों से सजाया गया। वही विद्यालय के बच्चों ने बाल-गोपाल श्रीकृष्ण एवं श्रीजी राधारानी की वेशभूषा में अपनी मनमोहक झांकी प्रस्तुति दी।
गया। गया जिले के परैया प्रखंड के मध्य विद्यालय राजपुर धर्मशाला में रविवार को प्रकाश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के द्वारा कर्म मेरा सेवा सहयोग एकता मंच के तत्वाधान में फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया।
गया। बिहार के गया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां कोयला लदी मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इस दौरान बड़ी हादसा होने से बच गयी। दरअसल, गया जिले में बाढ़ स्पेशल कोयला लदी मालगाड़ी पटरी से उतर गई। मालगाड़ी के आठ डिब्बे बेपटरी हो गए और गुड्स ट्रेन दो टुकड़ों में बंट गई।
गया/बाराचट्टी। जिले के धनगांई थाना की पुलिस ने पतलूका पावर ग्रीड के पास से देसी कट्टा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी थाना प्रभारी आनंद राम है दी है।
गया। बिहार के गया में घर के बाहर लगे देर रात्री में स्कॉर्पियो वाहन की चोरी कर ली गई है। दसअसल यह घटना डेल्हा थाना क्षेत्र के बड़की डेल्हा राजा कोठी निवासी रंजीता कुमारी के घर के बाहर लगी स्कॉर्पियो वाहन की चोरी कर ली गई। बड़की डेल्हा राजा कोठी निवासी रंजीता कुमारी के पति विनोद कुमार झारखंड राज्य के कोडरमा जिले में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है। गया स्थित उनके घर के बाहर लगे स्कॉर्पियो वाहन की चोरी हो गई।
गया। गया में बिहार ब्लड डोनर्स एशोसिएशन का अनिश्चिकालीन धरना समाप्त हो गया है। राज्य सरकार द्वारा 21 मांगों में से 17 मांगों को मान लेने के बाद या धरना समाप्त कर दिया गया है। शनिवार को गया के मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, पूर्व डिप्टी मेयर सह स्टैंडिंग मेंबर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव और सिविल सर्जन रंजन कुमार सिंह ने फूल माला पहनकर और मिठाइयां खिलाकर धरना को समाप्त कराया।
गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र में बड़ा मामला सामने आया है. एक बेटे ने दूसरों के बहकावे में बंटवारा की मांग किया था. माता पिता ने समझाने का प्रयास किया और बटवारा करने के बाद ही मकान निर्माण की बात कही. किंतु कलयुगी बेटा ने अपनी मां के साथ मारपीट और धक्का मुुक्की करनी शुरू कर दी. जमीन पर पटकना शुरू कर दिया.
Aug 27 2024, 17:40
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
50.9k