कोयलसा परिषदीय विद्यालयों का खण्ड विकास अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण,
खंड विकास अधिकारी कोयलसा ने परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में कंपोजिट विद्यालय भैरोपुर पर 1:00 बजे निरीक्षण करने पहुंचे खंड विकास अधिकारी ने विद्यालय की बिंदुवार समीक्षा की। विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित पाए गए तीन शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए बीआरसी कोयलसा पर गए हुए थे। भौतिक सत्यापन करने के बाद खंड विकास अधिकारी ने क्रमशः सभी कक्षाओं में छात्रों की शैक्षिक गुणवत्ता को परखा। इतिहास, संविधान निर्माण, प्रदेश के सभी जिले, सबसे बड़ा जिला, सबसे छोटा जिला, स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस में अंतर सामान्य ज्ञान, जिलाधिकारी का नाम तथा गणित विषय में कोणों का मापन, परिमेय और अपरिमेय संख्या, पार्ट्स ऑफ़ स्पीच, नाउन, प्रोनाउन, एडजेक्टिव संबंधित प्रश्न पूछे गए फिर कक्षा 8 के छात्रों द्वारा अपरिमेय संख्या पर झिझक दिखाई गई जिस पर खंड विकास अधिकारी द्वारा उन्हें विधिवत ब्लैक बोर्ड पर समझाया गया। खंड विकास अधिकारी के प्रश्नों का उत्तर दे देने वालों में छात्र अपराजिता राय, सबा खातून, शिवांगी, कुसुम, चंदन कुमार, कृष्णा चौरसिया, नितिन जायसवाल आदि की प्रशंसा की गई। प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रताप सिंह, वंदना राय, प्रदीप कुमार सिंह,सतिराम वर्मा, चंद्रशेखर विश्वकर्मा, अजय पाण्डेय रहे। खंड विकास अधिकारी द्वारा कक्षा शिक्षण कर बच्चों को समझाने को लेकर के शिक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि यह बहुत दिनों बाद किसी अधिकारी द्वारा कक्षा शिक्षण करने को देखने को मिला बच्चों में बहुत उत्साह है। खंड विकास अधिकारी ने विद्यालय के बच्चों शिक्षकों की प्रशंसा की। 9 अगस्त को काकोरी कांड पर ब्लॉक सभागार में विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया था जिसकी उन्होंने प्रशंसा की थी।
Aug 26 2024, 12:10