कोलकाता में मेडिकल कालेज में हुई घटना को लेकर अतरौलिया क्षेत्र के डाक्टरो ने हाथ पर काली पट्टी बांध कर किया प्रदर्शन,
कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कालेज में स्नातकोत्तर प्रशिक्षु महिला चिकित्सक की रेप के बाद हत्या मामले में शनिवार को 100 शैय्या संयुक्त जिला चिकित्सालय के डाक्टरो ने ओपीडी को कुछ देर बंद कर पीड़िता को न्याय के लिए अस्पताल में धरना दिया । जिससे दूर दराज से आने वाले मरीजों को मुसीबत का सामना भी करना पड़ा । हालाँकि इस दौरान इमरजेंसी सेवाएँ बहाल रही । धरने के पश्चात डॉक्टरों ने काली पट्टी बांध कर हाथों में बैनर व पोस्टर लेकर हॉस्पिटल परिसर से न्याय जुलूस निकाला जो विद्युत उपकेंद्र अतरौलिया , खण्ड विकास भवन अतरौलिया व हॉस्पिटल चौराहे तक गया । इस दौरान डॉक्टरो ने छात्रा के कातिलों को फाँसी दो, डाक्टर हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं आदि के नारे लगा रहे थे। डॉक्टरों ने कहा कि हमारी माँग हैं कि राजकीय मेडिकल कालेज में सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत डाक्टरों की सुरक्षा किया जाए जिसे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। इस मौके प्रमुख रुप से डॉ0 हमीर सिंह, पंकज पांडेय, राधव वर्मा, डॉ संतोष, डॉ ऐके राय ,राजन शर्मा, उमेश गुलाटी, शाहिद जमाल,संजय मिश्रा फार्मासिस्ट संजय कुमार, संतोष कुमार, तेज प्रताप, कृपाराम वर्मा,एक्सरे टेक्नीशियन सुनील कुमार, गुलाब यादव, राघव वर्मा,वार्ड बॉय जितेंद्र चोबे, राजू कुमार, स्टॉफ नर्स, मंजू,ममता,नेहा, विजय लक्ष्मी इलेक्ट्रीशियन अनूप यादव ,पंकज सहित अन्य स्टाफ के लोग मौजूद रहे।
Aug 25 2024, 20:34