भदोही में कालीन उद्यमियों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा कालीन मेला
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। भदोही में होने वाला अंतरराष्ट्रीय कालीन मेला स्थानीय कारीगरों और व्यापारियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण आयोजन है। शम्शी कलेक्शन के मालिक शाहिद हुसैन ने इस मेले के महत्व को उजागर करते हुए बताया कि मेले के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। उन्होंने कहा कि नए रंगों और डिजाइनों के साथ कालीन तैयार किए जा रहे हैं ताकि अधिक खरीदारों को आकर्षित किया जा सके।
शाहिद हुसैन ने बताया कि भदोही के छोटे निर्यातकों को इस मेले से विशेष लाभ होता है क्योंकि वे कम बजट में अपनी प्रदर्शनी लगा सकते हैं और विदेशी बायर्स को अपनी फैक्ट्री में भी आमंत्रित कर सकते हैं। शाहिद हुसैन ने बताया कि इस बार मेले में दो सौ देशों से लगभग तीन सौ विदेशी बायर्स के आने की संभावना है, जिससे भदोही के कालीन उद्योग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में मंदी और सब्सिडी की कमी जैसी चुनौतियों के बावजूद, भदोही के व्यापारी और कारीगर पूरी कोशिश कर रहे हैं कि पहले से ज्यादा निर्यात हो। यह मेला न केवल स्थानीय उद्योग के विकास में सहायक होगा, बल्कि पूरे क्षेत्र की आर्थिक प्रगति में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
Aug 22 2024, 15:54