गया जिला परिषद कार्यालय में 78वां स्वतंत्रता दिवस पर किया गया झंडोतोलन, जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य सहित कर्मचारी रहे शामिल
गया। गया शहर के जिला परिषद कार्यालय में जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी और उपाध्यक्ष डॉ शीतल प्रसाद यादव के द्वारा 78वां स्वतंत्रता दिवस पर आन-बान शान से झंडोतोलन किया गया। झंडोतोलन कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, जिला परिषद सदस्य, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी और जिला परिषद के सभी कर्मचारी शामिल रहे।
इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी ने कहा कि आज गौरव और पावन का दिन है। इसी दिन वर्ष 1947 को हमारे देश भारत को ब्रिटिश हुकूमत से आजादी मिली थी। 15 अगस्त का दिन उन सभी क्रांतिकारियों को याद करने का दिन है जिन्होंने भारत माता को अंग्रेजी दास्ता से मुक्ति दिलाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। ये दिन देश के लिए शहीद हुए हर नौजवान का है।
इस मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष डॉ शीतल प्रसाद यादव ने कहा कि जिला परिषद कार्यालय परिषद में 78वां स्वतंत्रता दिवस पर झंडोतोलन कर स्वतंत्रता सेनानियों के याद में नमन किया गया। 15 अगस्त 1947 को देश हमारा ब्रिटिश शासन से आजाद हुआ था, जिसे आजाद करने के लिए न जाने कितने स्वतंत्रता सेनानियों को जान गंवानी पड़ी। आज हम सभी उन्हीं की याद में स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। जिन्होंने हमारे देश को आजाद करने के लिए अपना सब कुछ दाव पर लगा दिया था।
रिपोर्ट: मनीष कुमार


गया। गया शहर के जिला परिषद कार्यालय में जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी और उपाध्यक्ष डॉ शीतल प्रसाद यादव के द्वारा 78वां स्वतंत्रता दिवस पर आन-बान शान से झंडोतोलन किया गया। झंडोतोलन कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, जिला परिषद सदस्य, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी और जिला परिषद के सभी कर्मचारी शामिल रहे।


गया। आर्मी इंटेलिजेंस लखनऊ की सूचना पर एसटीएफ ने मोहनपुर थाना क्षेत्र के निदानी गांव की महिला को दो अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। महिला के घर से एक राइफल (बिना वोल्ट का ), एक कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। एसटीएफ व मोहनपुर पुलिस नक्सलियों को हथियार की सप्लाई करने वाले छोटू पासवान की तलाश में जुटी है। छोटू की गिरफ्तारी के लिए सघन छपेमारी में एसटीएफ के अलावा मोहनपुर पुलिस भी कर रही है।
गया/शेरघाटी। जिले के आमस थाना क्षेत्र में शरारती तत्वों ने जीटी रोड पर स्थित एक लाइन होटल में तोड़फोड़ करते काउन्टर में रखे नगदी की भी लूट की घटना को अंजाम दिए।
गया शहर के कटारी हिल रोड स्थित शांति निकेतन अकैडमी में 78 वें स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के संस्थापक शांति देवी के द्वारा झंडातोलन किया गया ।वही स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
गया. गया शहर के भट्ट बीघा कोसमा हाउस में भारतीय अवाम पार्टी के नेताओं ने 78वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडातोलन किया. झंडातोलन के बाद प्रेस वार्ता की गई. प्रेस वार्ता के माध्यम से भारतीय अवाम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद यादव ने कहा है, कि स्वतंत्रता आंदोलन के शहीदों के परिजनों को आर्थिक शैक्षणिक सामाजिक और सभी तरह की सुविधा प्रदान करने के लिए आग्रह होना चाहिए.
गया। स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में चर्चित हॉस्पिटलो में एक गया शहर के एपी कॉलोनी में संचालित अर्श सुपर स्पेशलियटी हॉस्पिटल में 78 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ झंडोतोलन किया गया।
गया शहर के गोदावरी स्थित हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर के प्रधान कार्यालय में 78वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोतोलन किया गया।
गया/शेरघाटी। कोलकता में एक महिला चिकित्सक की निर्मम हत्या के विरोध में अनुमडलीय अस्पताल शेरघाटी के चिकित्सकों ने ओपीडी सेवा बंद रखी।
गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना की गस्ती दल ने स्थानीय शहर के दो जगहों पर छापेमारी के दौरान देशी-विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार की है। हालांकि एक शराब तस्कर शराब फेककर भागने में कामयाब हो गया।
Aug 16 2024, 19:51
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
38.4k