/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी कार्यालयों पर किया गया ध्वजारोहण:पौधारोपण कर शहीदों को किया गया नमन Bhadohi
स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी कार्यालयों पर किया गया ध्वजारोहण:पौधारोपण कर शहीदों को किया गया नमन

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। स्वतंत्रता दिवस पर जिले के सरकारी कार्यालय राजनीतिक कार्यालय, विद्यालयों एवं सामाजिक संगठन कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के बाद शहीदों को नमन करने के पश्चात गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें वीर शहीदों के कार्य को लोगों को बताया गया।स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्ट्रेट पर जिलाधिकारी विशाल सिंह ने ध्वजारोहणकर शहीदों को नमन किया।

पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यान ने ध्वजारोहण किया एवं सभागार में आयोजित गोष्ठी में भी शहीदों के बारे में पुलिस जवानों को विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने कहा कि वीर शहीद के बलिदान को कभी भुला नहीं जा सकता। इसी तरह जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने ध्वजारोहणकर राष्ट्रगान की।

जिला पंचायत सभागार में आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि आज के ही दिन भारत देश अंग्रेजों से आजाद हुआ था जिसमें हमारे कई वीर सपूतों ने आजादी के लिए हंसते-हंसते अपने जान की कुर्बानी दी थी। उन्होंने कहा कि आज हम उन वीर सपूतों को बारंबार नमन करते हैं। विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी जिला जेल में जेलर एवं अन्य सरकारी कार्यालय में विभाग अध्यक्षों द्वारा ध्वजारोहण कर शहीदों को नमन किया गया।

युवाओं में तिरंगे वाली टोपी - टी-शर्ट का केज

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर जिले के विभिन्न बाजारों में दुकानें सज गई हैं। बुधवार को दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ दिखी। बाजार में पांच रुपए से लेकर 200 रुपए तक के तिरंगे बिक रहे हैं।

इसके अलावा तिरंगा वाले रिबिन, बिल्ला , टी-शर्ट, हेयरबैंड ,हैंडबैंड, दुपट्टे का क्रेज है। स्कूलों और कॉलेजों में 15 अगस्त को होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी शुरू हो गई है। निजी संस्थानों के दफ्तर और सरकारी कार्यालय तिरंगे वाली झालरों से जगमग हो ग‌ए है। ज्ञानपुर, भदोही, सुरियावां, मोढ़,अभोली, दुर्गागंज, ऊंज,वहिदा मोढ़, सीतामढ़ी, जंगीगंज, गोपीगंज, औराई,चौरी के बाजार खरीदार से गुलजार रहे।

दुकानों पर रात दस बजे तक बच्चे - युवा डटे रहे। लोग दुकानों पर जाकर अपनी साइकिल - बाइक पर तिरंगा लगवा रहे हैं।

भदोही में बुढ़वा मंगल के मेले में उमड़ा जनसैलाब

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। श्रावण मास के अंतिम मंगलवार पर आज प्राचीन चकवा महावीर मंदिर व जंगीगंज महावीर मंदिर पर मेला का आयोजन किया गया। सुबह से लोग मंदिर में पहुंचकर कलयुग के राजा हनुमान जी का दर्शन पूजन किया ।

मेले में बच्चों ने जहां झूले का आनंद लिया वहीं जमकर खरीदारी किया गया।बता दें कि विगत कई वर्षों से श्रावण मास के अंतिम मंगलवार पर बुढ़वा मंगल मेला का आयोजन चकवा महावीर मंदिर व महावीर मंदिर जंगीगंज में किया जाता रहा है। आज अंतिम मंगलवार होने पर विशाल मेले का आयोजन किया गया। जहां पर जिले के लोग पहुंचकर कलयुग के राजा हनुमान जी का दर्शन पूजन किया । दर्शन पूजन के पश्चात लोग मेले में घूम-घूम कर स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त उठाया और जमकर खरीदारी की ।

मेले में पहुंचे बच्चे भी लगे झूले का आनंद लिया । सुरक्षा व्यवस्था मे थाना पुलिस व पीएसी बल तैनात रही। क्षेत्राधिकारी व अन्य आलाधिकारी मेले का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया । मेले में जैसे-जैसे दिन बढ़ता गया भीड़ भी बढ़ती गई।

नगर से सटे चकवा में स्थित महावीर मंदिर की महिमा निराली है। हनुमान जी को समर्पित यह मंदिर पांडव कालीन माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार अज्ञातवास के दौरान पांडवों ने ज्यादातर समय यहीं पर गुजारा। मंदिर की देखरेख और नियमित महावीर जी की पूजा करने वाले शास्त्री ब्रजेंद्र त्रिपाठी बताते हैं कि चकवा में विशालकाय वट वृक्ष से महावीर निकले हैं। बताया कि द्वापर युग में जब पांडव अज्ञातवास पर थे तो लाक्षागृह में आग लगने से पूर्व सभी लोग सुरंग के रास्ते निकलकर यहीं पर आए थे। उन्होंने ने ही यहां पर महावीर की स्थापना की थी। उस समय यहां घना जंगल हुआ करता था।

भदोही में ऐतिहासिक है हरियांव गांव का प्राचीन शिव मंदिर परिक्रमा करने पर बनता है ओमकार का आकार

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। मखमली कालीनों के लिए पूरे विश्व में विख्यात भदोही भी ऐतिहासिक रूप से काफी समृद्ध है। 15वीं शताब्दी में यहां आए बघेल राजवंशों की छावनी आज भी है यहां आज भी राजवंश परिवार से जुड़े लोग रह रहे हैं ।

भदोही के हरिगांव स्थित बघेल छावनी काफी दूर-दूर तक प्रसिद्ध है। यहां प्राचीन भगवान शिव की नर्मदेश्वर शिवलिंग स्थापित है।बता दें कि भदोही के हरिगांव में स्थित बघेल छावनी समृद्धि इतिहास को अपने अंदर समेटे हुए हैं । यहां स्थित मंदिर परिसर का इतिहास कोणार्क कालीन है । इस मंदिर परिसर में विशाल पीपल के वृक्ष का भी अपना एक इतिहास है।

बघेल परिवार से जुड़ी हुई डॉ ऋचा सिंह बताती है कि इस पीपल के वृक्ष के समीप ही भगवान सूर्य का एक मंदिर था जो की हजारों वर्ष पुराना कोणार्क काल का था । हमारे पति स्वर्गीय अजीत कुमार सिंह ने 1993 में मंदिर का पुनरुद्धार करवाया । जिसका नाम सिद्धपीठ शिवायतन एवं सूर्य मंदिर रखा गया। स्वर्गीय अजीत सिंह ने मंदिर में भगवान शिव के पंचायतन की स्थापना की और भगवान शिव के अंगी देवताओं को भी स्थापित किया।

जिनमें भगवान शिव समेत भगवान श्री कृष्ण भगवान सूर्य भगवती दुर्गा देवी भगवान रामचंद्र भगवान गणेश भगवान नंदी हनुमान जी आदि का विग्रह उपस्थित है । खास बात यह है कि मंदिर जिस स्थान पर चबूतरे पर बना हुआ है उसकी परिक्रमा ओमकार है। यानी परिक्रमा करने पर गोल नहीं ओम का आकार बनता है जो की एक बहुत ही विशिष्ट बात है और पूरे भारतवर्ष में अथवा पूरे विश्व में यह तीसरा ऐसा स्थान है जहां पर ओंकार की परिक्रमा उपस्थित है। इस संबंध में डॉ ऋचा सिंह बताती है कि 2007 में पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम बघेल छावनी पहुंची और मूर्ति की जांच पड़ताल की साथ ही उन्होंने पीपल के वृक्ष की पड़ताल भी की ।

अपनी जांच के बाद उन्होंने बताया कि यह मूर्ति कोणार्क कालीन की हो सकती है जो की छठवीं शताब्दी मानी जाती है । यह पीपल का वृक्ष तकरीबन 700 वर्ष पुराना है । पुरातत्व विभाग के अनुसार यह बहुत ही दुर्लभ प्रतिमा है।

पीएम आवास के लाभार्थी को लाल किले पर परेड कार्यक्रम का मिला आमंत्रण

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ पर दिल्ली के लाल किले पर आयोजित परेड कार्यक्रम में जिले के प्रधानमंत्री आवास की लाभार्थी को विशिष्ट आमंत्रण मिला है। आकांक्षी ब्लॉक औराई के औराई गांव की चमेला देवी और उसके पति सुखलाल यादव आमंत्रण पत्र मिलने पर खुशी से फूले नहीं समा रहे।

शासन की तरफ से दोनों को जाने और आने के लिए फ्लाइट का टिकट भी दिया गया है।परियोजना निदेशक आदित्य कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार कल्याणकारी योजनाओं से लोगों का जीवन स्तर बेहतर कर रही है। जिसमें कुछ लाभार्थी सरकार की उम्मीदों से बेहतर काम कर रहे हैं। चमेला देवी और उनके पति सुखलाल को प्रधानमंत्री आवास आवंटित हुआ था। दोनों ने आवास को काफी सुंदर बनाया है।

योजनाओं में अपनी बेहतर सहभागिता देने वाले लाभार्थियों को दिल्ली के लाल किला में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। जिसमें आकांक्षी ब्लॉक औराई की चमेला देवी का चयन किया गया है।जिलाधिकारी विशाल सिंह के मार्गदर्शन में सीएम फेलो डॉ. मधु शास्त्री ने लाभार्थी को फ्लाइट टिकट देकर दिल्ली आमंत्रित व सम्मानित किया गया। सीएम फेलो ने बताया कि लाभार्थी दंपती की 12 अगस्त को बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली रवानगी होगी। राजकीय अतिथि के रूप में चार दिवसीय दिल्ली दर्शन के बाद 16 अगस्त को वापसी होगी।

घर से बाबतपुर और वापसी में घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। लाभार्थी दंपती ने खुशी जताते हुए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन का आभार जताया।

सावन के चौथे सोमवार पर शिवालयों पर गूंजा-बोल बम, श्रद्धालुओं ने कि बाबा का जलाभिषेक

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। देवों के देव महादेव के प्रिय माह सावन का आज चौथा सोमवार है। ये दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए बेहद शुभ माना जाता है। इस दौरान व्रत रखने से मनचाहे परिणामों की प्राप्ति होती हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन के चौथे सोमवार पर भोलेनाथ का रुद्राभिषेक करने से रुके हुए कार्यों को गति मिलती हैं। साथ ही जीवन में खुशियों का वास बना रहता है।वहीं आज सावन के चौथे सोमवार पर कई शुभ योग बन रहे हैं। इन योग में महादेव की अर्चना करने पर हर इच्छा पूरी होती है।

बता दें इस दौरान शुक्ल योग का निर्माण हो रहा है। इस योग में शिव जी की पूजा करने से ऐश्वर्य और समृद्धि की प्राप्ति होती हैं। सावन के चौथे सोमवार को जिले के शिवालयों में भगवान शंकर का दर्शन करने के लिए सुबह से श्रद्धालुओं की कतार लगी रही । चौथा सोमवार होने के कारण आज अल सुबह से ही मंदिरों में व्रती महिलाओं एवं श्रद्धालुओं की भीड़ पूजन अर्चन किया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिले के शिवालयों पर महिला कांस्टेबल सहित पुलिस बल तैनाती की गई है।बता दें कि जिले के प्रमुख शिवालय बाबा सेमराधनाथ, गोपीगंज क्षेत्र के तिलेश्वर नाथ मंदिर, राजपूत स्थित बाबा पांडवानाथ एवं गोपीगंज नगर स्थित बाबा बड़े शिव धाम के साथ ही ज्ञानपुर नगर स्थित सिद्ध पीठ बाबा हरिहरनाथ मंदिर परिसर में आज सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।

मंदिर परिसर के व्यवस्थापक एवं पुलिस के जवानों द्वारा सभी श्रद्धालुओं को कतारबद्ध कर भगवान शंकर का दर्शन कराते रहे। श्रावण मास का चौथा सोमवार होने के कारण महिलाओं की भीड़ अधिक देखी गई जो सुबह से ही बाबा को जलाभिषेक करने के लिए मंदिर में पहुंच गई । श्रद्धालुओं ने बाबा का दर्शन पूजन एवं जलाभिषेक करने के पश्चात मन्नतें मांगी । सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गोपीगंज थाना, कोइरौना थाना, ज्ञानपुर कोतवाली पुलिस मंदिर परिसर में तैनात रही । जिले के आला अधिकारी शिवालयों का चक्रमण कर ड्यूटी रत पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

लापरवाही पर छिनेगा प्रभार, बेहतर करने पर में मिलेगा सम्मान,परिषदीय स्कूलों में पठन - पाठन को लेकर जारी की गई एडवाइजरी

नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। परिषदीय विद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार के लिए सख्ती की जाएगी। जिन स्कूलों में पठन-पाठन संग स्कूल की गतिविधियां ठीक नहीं होगी। वहां से प्रधानाध्यापकों को पद से हटाया जाएगा। उनके स्थान पर उसी विद्यालय के ऐसे शिक्षक को चिन्हितकर प्रधानाध्यापक पद का दायित्व सौंपा जाएगा, जो मेहनत के साथ काम कर रहे हैं। जिलाधिकारी विशाल सिंह के निर्देश पर विभाग ने सख्ती शुरू कर दी है।

बेसिक शिक्षा विभाग के तहत जिले में 885 प्राथमिक पूर्व माध्यमिक व कंपोजिट विद्यालय संचालित है। इनमें 1.67 लाख बच्चे पंजीकृत हैं। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक कार्य की गुणवत्ता बच्चों के नामांकन बढ़ाने व नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने को लेकर तमाम कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं। इसके साथ ही प्रत्येक विद्यालयों को सुविधा संपन्न बनाने को लेकर मिशन कायाकल्प के तहत भवन निर्माण मरम्मत, टाइलीकरण, चारदीवारी निर्माण, फर्नीचर सुविधा, बालक - बालिका व दिव्यांग शौचालय से लेकर अन्य कार्य कराए जा रहे हैं।

इसके बाद भी तमाम विद्यालयों में यह शिकायत लगातार उठ रही है कि प्रधानाध्यापकों की मनमानी की वजह से विद्यालयों की व्यवस्था बदहाल बनी है। उनके भौतिक व शैक्षणिक परिवेश में सुधार नहीं आ पा रहा है। अफसरों के निरीक्षण में भी क‌ई विद्यालयों में यह कर्मियों सामने भी आ चुकी है। इस तरह की उठाती शिकायतों को लेकर लापवाह बने प्रधानाध्यापकों पर नकेल कसने की कवायद शुरू हो गई है। जो भी प्रधानाध्यापक लापरवाही करते पाए जाएंगे। उनके एक वेतन वृद्धि को रोकते हुए उनके स्थान पर विद्यालय के दूसरे शिक्षक को प्रधानाध्यापक का दायित्व सौंपा जाएगा।‌

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव बोले- 2027 में जीतने के लिए जुट जाए कार्यकर्ता


नितेश श्रीवास्तव ,भदोही। जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी की एक समीक्षा बैठक ज्ञानपुर नगर के चित्रांगना लान में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस संगठन महासचिव अनिल यादव मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने सभी कार्यकर्ताओं को विधानसभा उपचुनाव में जीतने व संगठन के मजबूती में जुट जाने का आवाहन किया।



बता दें कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं में पदाधिकारी की एक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश महासचिव अनिल यादव ने कार्यकर्ताओं को उपचुनाव जीतने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार जनता विरोधी कार्य कर रही है । जिसे आप सभी कार्यकर्ता जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें ।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आप सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी लगन के साथ लोकसभा चुनाव में लगकर कांग्रेस को जीत दिलाने का काम किया । इसी प्रकार विधानसभा के उपचुनाव में भी लग जाए और वर्तमान सरकार को आयना दिखाने का काम करे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजेंद्र दुबे हसनैन अंसारी सुरेश तिवारी राजेश दुबे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
*खुली नालियां और टूटे मैनहोल बता रहे विकास कार्यों का हाल, बारिश के दिनों में होती है दुघर्टनाएं*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- जिले के सात निकाय क्षेत्रों में हर साल विकास के नाम पर करोड़ों खर्च किए जाते हैं। धरातल पर हकीकत इससे अलग है। टूटे मैनहोल और खुली नालियां विकास कार्यों का हाल रही है। इससे हादसे की आशंका बनी रहती है। बारिश के दिनों में जलभराव होने से राहगीर समझ नहीं पाते और गिरकर घायल हो जाते हैं। 

Street buzz News टीम ने शनिवार को ज्ञानपुर, गोपीगंज,घोसिया, और भदोही नगर निकाय में पड़ताल किया। इसमें क‌ई स्थानों पर नालियों की हालत खराब दिखी। साफ - सफाई से लेकर खुले मैनहोल व्यवस्था की कमियों को दर्शा रहे थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि दो साल पहले जिस मैनहोल मरम्मत की गई, उसकी भी स्थिति ठीक नहीं है। नाला खुला होने से प्लास्टिक संग अन्य गंदगी उसमें भर जाती है। जहां गंदा पानी भरा है। वहां ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं किया जाता है। घोसिया नगर पंचायत में क‌ई स्थानों पर नालियों टूटी मिली। वार्ड संख्या पांच से हाईवे तक जाने वाली सिन्हा रोड पर बस्ती के पास टूटा मेनहाल दुर्घटना की आमंत्रण दे रहा है। ईओ अनुप सिंह ने बताया कि अभी नया हूं देखकर व्यवस्थाएं बेहतर कराई जाएगी। भदोही नगर के स्टेशन रोड, भदोही मुख्य मार्ग, ज्ञानपुर,चौरी मार्ग पर नालियां खुली मिली, पटिया टूटी थी। ईओ धर्मराज सिंह ने बताया कि मुख्य मार्ग से स्टेशन रोड पर जालीदार ढक्कन लगाया जा रहा है। ज्ञानपुर में दुर्गागंज त्रिमुहानी से लखनो मार्ग, पुरानी बाजार,छोटा डीह सहित विभिन्न स्थानों पर नाली क्षतिग्रस्त है। ईओ राजेन्द्र दूबे ने बताया कि टूटी हुई नाली का मरम्मत कार्य होगा।

*भदोही में सपा जिला कार्यालय पहुंचे नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव, कार्यकर्ताओं को किया संबोधित*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव




भदोही- समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर आज एमएलसी एवं नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रदीप यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष का स्वागत किया। नेता प्रतिपक्ष ने कार्यकर्ताओं से पार्टी के मजबूती व वर्तमान सरकार की कुरीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।




कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने कहा कि आप सभी कार्यकर्ता जिस उत्साह से लोकसभा चुनाव में लगे थे उसी प्रकार आने वाले विधानसभा के चुनाव में लग जाए। आप सभी के उत्साह व मेहनत का प्रतिफल था कि लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को काफी फायदा हुआ। उन्होंने कहा कि वर्तमान में तानाशाह भाजपा सरकार को उखाड फेंकने में आप सभी कार्यकर्ताओं का अहम योगदान होगा । उन्होंने कहा कि पार्टी के मजबूती के लिए आप सभी लोग जन-जन तक जाएं और वर्तमान सरकार के कुरीतियो को बताएं। 




नेता प्रतिपक्ष के उद्बोधन के बाद सपा कार्यकर्ताओं में एक अलग सा माहौल दिखाई दिया। इस अवसर पर भदोही विधायक जाहिद बेग , अंजनी सरोज, जिला अध्यक्ष प्रदीप यादव, हृदय नारायण प्रजापति ,कमलेश यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।