दबंगों ने युवक पर किया हमला,गंभीर रूप से घायल युवक का अमेठी सीएचसी में चल रहा है इलाज
![]()
अमेठी में आज सुबह दूध लेने जा रहे युवक पर पहले से घात लगाए बैठे दबंगों ने लाठी डंडों और लात घूंसों से हमला कर दिया। घटना को अंजाम देकर सभी दबंग मौके से फरार हो गए। घायल युवक को परिजन अमेठी सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले भी दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी।
दरअसल, यह पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के सराय कांधा गांव का है। जहां का रहने वाला 20 वर्षीय युवक विशाल पुत्र रामखेलावन आज सुबह दूध लेने जा रहा था। इसी बीच पहले से घात लगाए बैठे आलोक सूरज आकाश समेत दो अज्ञात दबंगों ने विशाल पर लात घुसों से हमला कर दिया।विशाल की पुकार सुन परिजन जब मौके के लिए दौड़े तब तक सभी दबंग मौके से फरार हो गए। परिजन एंबुलेंस की मदद से विशाल को लेकर अमेठी सीएचसी पहुंचे। जहां उसका इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में दो दिन पहले भी पुरानी रंजिश में मारपीट हुई थी और दोनों पक्षों में पिछले कई सालों से पुरानी रंजीत भी चली आ रही है।वहीं घायल के भाई विवेक कुमार कश्यप ने कहा कि आज सुबह उसका छोटा भाई विशाल दूध लेने जा रहा था। जहां पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही दबंगों ने उस पर हमला कर दिया। हम लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद सभी फरार हो गए।
कुछ देर बाद हम लोग शिकायत देकर जब आरोपियों के घर गए तो वहां सभी दबंग पहले से ही लाठी डंडों से लैस होकर खड़े थे और हम लोगों की भी पिटाई कर दी।वहीं दूसरे पक्ष के आलोक यादव ने कहा कि वह लोग घर पर मौजूद थे तभी विशाल उसके भाई और परिजन लाठी डंडों से लैस होकर पहुंचे और उन पर हमला कर दिया। उनके हमले में मेरे सर पर और हाथ में भी गंभीर चोटें आई हैं।




अमेठी। हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सहित सभी विकासखंडों और नगर पंचायतों से तिरंगा यात्रा रैली निकाली गई। कलेक्ट्रेट परिसर से निकाली गई तिरंगा यात्रा रैली को जिलाधिकारी निशा अनंत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
अमेठी में खाकी भी सुरक्षित नहीं है। मेले में ड्यूटी पर तैनात दरोगा की अपाचे बाइक को उड़ा दी। दरोगा की बाइक चोरी होने के बाद पुलिस प्रशासन के साथ ही स्थानीय।लोगों में भी हड़कंप मच गया। घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दरोगा की अपाचे को बरामद करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया।चोर अपाचे पर स्पलेंडर की नंबर प्लेट लगाकर बेचने जा रहे थे।
अमेठी। जनपद के मुसाफिरखाना तहसील के दादरा गांव में एक आठ वर्षीय बालक को मंगलवार की सुबह सांप ने डस लिया। इलाज के लिए सीएचसी लाये जाने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया,दादरा निवासी भइयाराम का आठ वर्षीय पुत्र प्रिंस सुबह घर के दरवाजे पर स्थित नल पर मंजन ब्रश कर रहा था। इसी बीच वह फिसल कर फर्श पर गिर गया।

Aug 14 2024, 20:49
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.6k