जिला सड़क सुरक्षा समिति की जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने की बैठक
अमेठी। जनपद में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी निशा अनंत व मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने सभी स्टेक होल्डर्स विभागों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र तथा ब्लैक स्पॉट के चिन्हीकरण के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र व ब्लैक स्पॉट पर साइनेज बोर्ड, रबर स्ट्रिप, स्पीड ब्रेकर तथा लाइट आदि लगवाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई तथा सभी सम्बन्धित आधिकारियों को निर्देश दिए गए कि अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों का निरीक्षण कर लें।
बैठक में डीएम ने एआरटीओ तथा पुलिस विभाग को संयुक्त रूप से अभियान चला कर यातायात नियमों के संबंध में जनसामान्य को जागरूक करने तथा उल्लंघन किए जाने पर चालान आदि की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को विद्यालयों में सड़क सुरक्षा नियमों का अभिभावकों सहित जन सामान्य के मध्य व्यापक प्रसार प्रसार करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में सड़क के किनारे ट्रक आदि बड़े वाहन न खड़े हो इससे दुर्घटनाएं होने की संभावनाएं अधिक होती हैं, वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगा हो जिससे रात्रि में लोगों को वाहन चलाने में सुविधा न हो।
वाहन चालकों का समय समय पर नेत्र परीक्षण कराने के निर्देश दिए, इसके साथ ही उन्होंने जन सामान्य से अपील करते हुए कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाएं, ट्रिपलिंग ना करें, वाहन तेज गति से ना चलाएं, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें, शराब पीकर वाहन कतई ना चलाएं, रात्रि में आवश्यक हो तो ही वाहन चलाएं मध्य रात्रि में नींद लगने की ज्यादा संभावना रहती है उस समय वाहन ना चलाएं। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि दिए गए निदेर्शों का सभी अधिकारी कडा़ई से अनुपालन सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता लोनिवि शैलेंद्र कुमार, एआरटीओ सर्वेश सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Aug 12 2024, 19:51