विकासखंड जगदीशपुर में दिव्यांगजन चिन्हांकन कैंप का किया गया आयोजन
अमेठी। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी नरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जनपद के दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना से लाभान्वित किए जाने हेतु दिव्यांगजन विभाग एवं एल्मिको (भारत सरकार का उपक्रम) जीटी रोड कानपुर नगर की ओर से आज विकासखंड जगदीशपुर में दिव्यांगजन चिन्हांकन कैंप का आयोजन किया गया।
कैंप में कुल 141 दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण हेतु चिन्हित किया गया, जिसमें मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल के 35, ट्राईसाईकिल के 41, व्हीलचेयर के 55, बैसाखी हेतु 10 तथा कुल 141 दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग /सहायक उपकरण वितरण हेतु चिन्हित किया गया। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि विकासखंड तिलोई परिसर में 9 अगस्त 2024 को प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक दिव्यांगजन चिन्हांकन कैंप का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने जनपद के समस्त सम्मानित दिव्यांगजनों से अपील करते हुए कहा कि निर्धारित तिथियों एवं विकासखंडों में अपने अभिलेखों यथा दिव्यांग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की प्रति तथा एक फोटो लेकर कैंप में उपस्थित होकर अपना चिन्हांकन करा लें जिससे उन्हें आवश्यकता अनुसार कृत्रिम अंग/ सहायक उपकरण उपलब्ध कराया जा सके।
Aug 10 2024, 20:24