अमेठी में लाखों के गहने और हजारों की नगदी चोरी, दो घरों को एक साथ बनाया निशाना
अमेठी जनपद में चोरी कि घटना कम होने का नाम तक नहीं ले रही हैं कि दूसरी घटना हो जाति हैं अमेठी में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई जहां देर रात चोरों ने अगल बगल के दो घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के जेवर और हजारों की नगदी पर हाथ साफ कर दिया।
सुबह घटना की जानकारी होने पर परिजनों में पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई।पीड़ित द्वारा थाने में तहरीर दी गई है।
दरअसल ये पूरा मामला जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के सिधियावा गांव का है जहाँ देर रात गांव का रहने वाला अजमत उल्ला खाना खाकर परिवार के साथ सो गया।अजमत सुबह पांच बजे उठा तो कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था और कमरे की अलमारी टूटी हुई थी।आलमारी में रखा लाखों रुपए के जेवर और नगदी गायब थे।
चोरों ने पड़ोस के रहे वाले शाहिद के घर को भी निशाना बनाया और 12 हजार रुपए नगद समेत हजारों रुपए के गहने पर हाथ साफ कर दिया।एक साथ दो घरों में हुई चोरी की घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया और पुलिस को सूचना दी गई।सूचना मिलते ही जगदीशपुर पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
एसएचओ ने कहा
एसएचओ धीरेंद्र यादव ने कहा कि पीड़ित द्वारा तहरीर दी गई है।मामले की जांच की जा रही है।जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
Aug 07 2024, 16:55