ग्राम सरैया दुबान के पास जायस रजबहा में पानी संचालन को लेकर डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण
![]()
अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज शारदा सहायक खंड 41 अमेठी के अंतर्गत ग्राम सरैया दुबान के पास जायस रजबहा में पानी संचालन को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता शारदा सहायक खंड 41 मनीष रंजन ने बताया की जायस रजबहा की कुल लंबाई 58.400 किमी है तथा शीर्ष डिस्चार्ज 467.00 क्यूसेक हैं, रजबहा के इस रीच पर बेड की चौड़ाई 6.10 मी0, फुल सप्लाई डेप्थ 0.83 मी0 तथा डिस्चार्ज 73.650 क्यूसेक है, खरीफ फसल 1432 के समय नहर में पानी संचालन के दौरान रजबहा के निरीक्षण स्थल पर पानी सिंचाई हेतु नहीं पहुंच पाया है।
जिस पर जिलाधिकारी द्वारा पूछने पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पूर्व नहर संचालन में जायस रजबहा के किमी 36.150 तक ही पानी पहुंचा है एवं निरीक्षण स्थल तक दिनांक 11 अगस्त 2024 तक या उससे पहले पानी पहुंच जाएगा, इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा रजबहा पर स्थित कुलाबे का भी निरीक्षण किया गया एवं उसके साफ सफाई के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता शारदा सहायक खंड 41 संजय कुमार, अवर अभियंता शारदा सहायक खंड 41 रवि प्रकाश, जायस रजबहा जल उपभोक्ता समिति के रामफेर मौर्य सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।











Aug 05 2024, 17:28
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.1k