झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची
![]()
अमेठी जिले में एक मां ने जन्म दिये बच्चे को प्लास्टिक की पन्नी में रखकर झाड़ियों में फेंक दिया ।सुबह जब कुछ लोग मार्निंग वॉक पर निकले तो उनकी नजर उस पन्नी में पैक बच्ची पर पड़ी ।इन लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस ग्रामीण एकत्रित हुए और आया को बुलाया गया।आया द्वारा बच्ची की साफ सफाई की गई।
जन्मी बच्ची को लिए ईलाज के लिए नजदीकी चाइल्ड हेयर केयर अस्पताल भेज दिया गया। जानकारी मिलते ही अमेठी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह मौके पर पहुंच कर नवजात बच्ची को देखा।और उन्होंने तैनात महिला डॉक्टर से जानकारी ली । सीएमओ अमेठी डाक्टर अंशुमान सिंह ने बताया आज सुबह चाइल्ड हेयर केयर से सूचना दी गई कि एक नवजात बच्ची झाड़ियों में पड़ी थी एम्बुलेंस के माध्यम से चाइल्ड हेयर केयर शाहगढ़ लाई गई है।
सूचना पर मैं चाइल्ड हेयर केयर पहुंचा और जानकारी ली तो बच्ची का वजन 1500ग्राम वजन करके दिखाया गया।और यह जानकारी मिली की थाना मुंशीगंज के शाहगढ़ गड्ढे के पास तुरंत जन्मी बालिका एक झाड़ी में मिली है।उसको एस एन सी यू जिला अस्पताल में भर्ती गौरीगंज कराया गया।बच्ची अभी स्वस्थ हैं।




अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज आयुष्मान आरोग्य मंदिर भोंये, जामों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केंद्र पर ट्रिपल-ए की बैठक आहूत की जा रही थी, जिसमें संबंधित क्षेत्र की आशा, आंगनबाड़ी, एएनएम व केंद्र पर कार्यरत सीएचओ उपस्थित थी। जिलाधिकारी द्वारा समस्त आशाओं को निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्र की समस्त गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन कर उनकी प्रथम एएनसी की जांच कराएं तथा उन्हें समय से आयरन फोलिक एसिड की दवा उपलब्ध कराते हुए समय से खिलाएं तथा क्षेत्र भ्रमण के दौरान यह भी सुनिश्चित कर लें कि संबंधित गर्भवती महिला द्वारा आयरन टेबलेट खायी जा रही है।
अमेठी। भूपति भवन अमेठी से चन्द कदम दूरी पर स्थित रणवीर नगर गांव आबाद है। आसपास के गांव गोडवा का यही हाल है। यही सड़क कीचड से भरी रहती है। लोगों का आवागमन दूरुह हो चला है। सड़क बनी थी। लेकिन हैरत इस बात की जर्जर हो चली है। अब इस पर सफर कर पाना मुश्किल है। लोग परेशान है। गाँव के राम लखन यादव का कहना है। कि मुराई का पुरवा से गांव गोडवा होते हुए रणवीर नगर आज कल कीचड से पडा है। गाँव गोडवा मे चन्द्रिका प्रसाद यादव के घर से गया प्रसाद यादव के घर दूरी 350 मीटर तक आवागमन ठप है।
अमेठी। ब्लॉक मुख्यालय और आसपास परिसर में चोर उचक्के सक्रिय हैं। विभागीय बैठक में आए हुए एक सफाई कर्मी की बाइक गुरुवार को ब्लाक प्रमुख कक्ष के पास से चोरी हो गई। रिपोर्ट दर्ज करने के लिए सफाई कर्मी ने कोतवाली में तहरीर दी है।

Aug 03 2024, 11:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k