10 ग्राम पंचायत के प्रधानों से सीडीओ ने किया संवाद
![]()
अमेठी । सूरज पटेल आईएएस, मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा ग्राम प्रधान संवाद कार्यक्रम का आयोजन करके जनपद की समस्त ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान से संवाद किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज दिनांक 2 अगस्त 2024 को विकासखंड मुसाफिरखाना की ग्राम पंचायत रसूलाबाद, कोडारी, मोहिद्दीन पुर, सरैया सबलशाह, गाजनपुर दुवरिया, दादरा, भदौर, निजामुद्दीन पुर, चंदीपुर तथा रंजीतपुर के ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव से संवाद किया गया एवं इन ग्राम पंचायत के पंचायत सचिवों से ग्रामों में कराए गए निर्माण कार्यों अथवा शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित पात्र लाभार्थियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई।
मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा सभी पंचायत सचिवों को निर्देशित किया गया कि ग्रामों में शासन की कल्याणकारी योजनाओं के मानक को पूर्ण करने वाले पात्र लाभार्थी योजना से वंचित न रहे वा पत्र लाभार्थियों को शासन की योजनाओं से सीधा लाभ प्राप्त होता रहे इसका विशेष ध्यान दिया जाए।
तदोपरान्त श्री सूरज पटेल मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा एक-एक करके उपरोक्त ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों वा पंचायत सचिवों से उन्हें आ रही समस्याओं का अवलोकन करते हुए मौके पर ही निस्तारण हेतु समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
अंत में मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा श्री मनोज त्यागी जिला पंचायत राज अधिकारी अमेठी को निर्देशित किया गया कि पंचायती राज विभाग की योजनाओं से शासनादेश में दी गई व्यवस्था तथा मार्गदर्शिका में दिए गए निर्देशों के अनुसार पाए जाने वाले पात्र लाभार्थी लाभान्वित होते रहे इसका भी विशेष ध्यान दिया जाए।



अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज आयुष्मान आरोग्य मंदिर भोंये, जामों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केंद्र पर ट्रिपल-ए की बैठक आहूत की जा रही थी, जिसमें संबंधित क्षेत्र की आशा, आंगनबाड़ी, एएनएम व केंद्र पर कार्यरत सीएचओ उपस्थित थी। जिलाधिकारी द्वारा समस्त आशाओं को निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्र की समस्त गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन कर उनकी प्रथम एएनसी की जांच कराएं तथा उन्हें समय से आयरन फोलिक एसिड की दवा उपलब्ध कराते हुए समय से खिलाएं तथा क्षेत्र भ्रमण के दौरान यह भी सुनिश्चित कर लें कि संबंधित गर्भवती महिला द्वारा आयरन टेबलेट खायी जा रही है।
अमेठी। भूपति भवन अमेठी से चन्द कदम दूरी पर स्थित रणवीर नगर गांव आबाद है। आसपास के गांव गोडवा का यही हाल है। यही सड़क कीचड से भरी रहती है। लोगों का आवागमन दूरुह हो चला है। सड़क बनी थी। लेकिन हैरत इस बात की जर्जर हो चली है। अब इस पर सफर कर पाना मुश्किल है। लोग परेशान है। गाँव के राम लखन यादव का कहना है। कि मुराई का पुरवा से गांव गोडवा होते हुए रणवीर नगर आज कल कीचड से पडा है। गाँव गोडवा मे चन्द्रिका प्रसाद यादव के घर से गया प्रसाद यादव के घर दूरी 350 मीटर तक आवागमन ठप है।
अमेठी। ब्लॉक मुख्यालय और आसपास परिसर में चोर उचक्के सक्रिय हैं। विभागीय बैठक में आए हुए एक सफाई कर्मी की बाइक गुरुवार को ब्लाक प्रमुख कक्ष के पास से चोरी हो गई। रिपोर्ट दर्ज करने के लिए सफाई कर्मी ने कोतवाली में तहरीर दी है।

Aug 02 2024, 19:12
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.8k