छात्रावासों में खेल प्रशिक्षक हेतु इच्छुक खिलाड़ी 16 अगस्त तक करें आवेदन
![]()
अमेठी। खेल निदेशालय के निर्देशानुसार उपक्रीड़ाधिकारी शमीम अहमद ने बताया कि 15 खेलों (हॉकी, तैराकी, वालीबाल, जिम्नास्टिक, एथलेटिक्स, क्रिकेट, फुटबाल, बैडमिन्टन, टेबुल-टेनिस, बास्केटबाल, कबड्डी, कुश्ती, बाक्सिंग, हैण्डबाल एवं जूडो) के 37 छात्रावासों में उत्कृष्ट प्रशिक्षण की आवश्यकता के दृष्टिगत 40 अर्न्तराष्ट्रीय खिलाड़ियों को मानदेय रू0 1.50 लाख प्रतिमाह पर प्रशिक्षण हेतु आबद्ध किये जाने हेतु जनपद के इच्छुक अर्न्तराष्ट्रीय खिलाड़ी अपना आवेदन-पत्र निर्धारित प्रारूप (खिलाड़ी का नाम, शैक्षिक योग्यता (न्यूनतम स्नातक), खेल योग्यता (अर्न्तराष्ट्रीय खेलों यथा ओलम्पिक गेम्स, कामन वेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स एवं वर्ल्ड कप/वर्ल्ड चैम्पियनशिप (प्रत्येक 4 वर्ष में आयोजित होने वाली) में प्रतिभाग किया हो, खेल में अर्जित उपलब्धि व पद्मश्री, खेल रत्न, अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार, ध्यानचन्द पुरस्कार से सम्मानित खिलाड़ी प्रशिक्षक अथवा ऐसा प्रशिक्षक जिसने ओलम्पिक गेम्स, विश्वकप/एशियन गेम्स/कामनवेल्थ गेम्स में सम्मिलित भारतीय टीम को प्रशिक्षण दिया हो, का विवरण सहित) पर 03 प्रतियों में भरकर 16 अगस्त 2024 तक जिला खेल कार्यालय अमेठी में अवश्य जमा कर दें जिससे अग्रिम कार्यवाही किया जा सके।









Jul 31 2024, 19:08
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.2k