/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz अमेठी: जमीनी विवाद में मां ने अपनी ही बेटी के ऊपर कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला। Amethi
अमेठी: जमीनी विवाद में मां ने अपनी ही बेटी के ऊपर कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला।

अमेठी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर कलयुगी मां ने ही अपनी सगी बेटी के ऊपर कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला। हमले में बेटी हुई बुरी तरह घायल। बेटी के सिर पर गंभीर रूप से काफी ज्यादा चोटें आई हैं। आपको बता दें कि यह पूरा मामला अमेठी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 कटरा राजा हिम्मत सिंह, अमेठी का है। हमले में गंभीर रूप से घायल का नाम ललिता सरोज पुत्री स्वर्गीय ओमप्रकाश सरोज उम्र 14 वर्ष।

आरोपी मां का नाम नीलम सरोज है। यह मामला जमीनी विवाद का है जिसमें जमीन 1 बटा पांच हो गई है। जिसमें सभी बेटियों के नाम जमीन हो गई है। मां जमीन चुपके से बेच रही थी। जिसकी सूचना दोनों बेटियों को मिली। दोनों बेटियों के विरोध करने पर कलयुगी मां ने अपनी ही बड़ी बेटी के ऊपर कुल्हाड़ी से बेटी के सिर पर किया जानलेवा हमला।हमले में बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना शाम करीब 7 बजे का बताया जा रहा है। वहीं पीड़िता ने मां के विरुद्ध अमेठी के कोतवाली में तहरीर दी है।

तहरीर के बाद में पुलिस ने शिकायत दर्ज करके पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अमेठी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आई। जहां पर पीड़िता ललिता सरोज का डॉक्टरों के द्वारा उसका मेडिकल जांच किया गया। वहीं मीडिया को बयान देते हुए पीड़िता ने बताया कि मेरे पिता जी नहीं हैं और मेरी मां का किसी और के साथ में चक्कर चल रहा है। पीड़िता का कहना है कि मेरी मां मेरी जमीन को किसी और के हाथ से सभी जमीन बेचना चाहती हैं और मैं अपनी मां को जमीन नहीं बेचने देना चाहती हूं। पीड़िता ललिता सरोज 3 बहन और एक छोटा भाई हैं।

*ओ लेवल तथा सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए पिछड़ा वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियां करें ऑनलाइन आवेदन*

अमेठी- जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा ’ओ’ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना को ऑनलाइन कर दिया गया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को भारत सरकार की अधिकृत संस्था ’DOEACC’ वर्तमान में ’NIELIT’ से मान्यता प्राप्त कार्यरत संस्थाओं द्वारा ’ओ’ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण तथा सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा पिछड़ा वर्ग कल्याण की वेबसाइट www.obccomputertraining.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जाना है।

उन्होंने योजना से सम्बन्धित पात्रता की शर्तों के बारे में बताया कि कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थी के अभिभावक की वार्षिक आय रू0 1 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए, आवश्यक न्यूनतम शैक्षिक अर्हता इण्टरमीडिएट, प्रशिक्षार्थी की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, प्रशिक्षार्थी बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति न ले रहा हो एवं ’ओ’ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण की अवधि 1 वर्ष तथा सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण की अवधि 3 माह होगी। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों द्वारा 11 जुलाई 2024 से 5 अगस्त 2024 तक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की उपरोक्त वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करते हुए हार्ड कॉपी आवश्यक संलग्नकों जाति, आय तथा निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं शैक्षिक प्रमाण पत्र सहित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, विकास भवन गौरीगंज के कार्यालय में जमा करना होगा तथा इस योजना की विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में प्राप्त किया जा सकता है।

*थाना समाधान दिवस के दौरान डीएम व एसपी ने सुनी जन समस्याएं, शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश*

अमेठी। शासन के निर्देश पर जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आज माह के चतुर्थ शनिवार को जनपद के सभी थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने गौरीगंज थाने में आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचकर जन समस्याओं को सुना एवं उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद सभी लेखपालों व राजस्व निरीक्षकों से उनके क्षेत्रों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा कहा कि जो भी शिकायतें हैं उनका जल्द से जल्द निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने सभी लेखपालों तथा कानूनगो को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्रों में जो भी समस्याएं हैं चाहे भूमि विवाद से संबंधित हो तथा नाली, चकमार्ग पर कब्जे, सरकारी भूमि पर कब्जे, तालाबों पर कब्जे, अवैध अतिक्रमण इत्यादि से संबंधित शिकायतें हो उनको तत्काल संज्ञान में लेकर निस्तारण कराया जाए तथा जहां पर पुलिस बल की आवश्यकता हो वहां पर संबंधित थाने से संपर्क कर पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर शिकायत का निस्तारण किया जाए।

उन्होंने कहा कि यदि किसी भी लेखपाल तथा कानूनगो के क्षेत्र में कोई भी शिकायत लंबित पाई गई तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। आज थाना दिवस के दौरान प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान उपजिलाधिकारी गौरीगंज दिग्विजय सिंह, क्षेत्राधिकारी गौरीगंज मयंक द्विवेदी, थानाध्यक्ष गौरीगंज सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

राजकीय आईटीआई गौरीगंज में जिला रोजगार कार्यालय द्वारा रोजगार मेले का किया गया आयोजन

अमेठी। शासन के निर्देशानुसार राजकीय आईटीआई गौरीगंज में श्री राम पिस्टन कंपनी द्वारा एक कैंपस ड्राइव जिला सेवायोजन कार्यालय के सौजन्य से दिनांक 26/07/2024 को आयोजित किया गया। जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी ने अभ्यर्थियों को संबोधित किया, रोजगार संगम पोर्टल पर बच्चों का रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया तथा करियर संबंधित जानकारी प्रदान की। मेले में कुल 78 बेरोजगार युवाओं ने प्रतिभाग किया।

जिसमे से लिखित परीक्षा एवम साक्षात्कार के माध्यम से 26 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। रोजगार मेले में आईटीआई प्रधानाचार्य विवेक यादव एवम कार्यदेशक अजय कुमार सिंह द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। सेवायोजन कार्यालय के सुरेंद्र पांडे, अजय कुमार तथा आईटीआई के समस्त कर्मचारियों ने रोजगार मेले में प्रतिभाग किया।

सैनिक स्कूल अमेठी में मनाया गया कारगिल विजय दिवस

अमेठी। 26 जुलाई को, भारत 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान अपने सशस्त्र बलों की वीरता का सम्मान करने के लिए एक मार्मिक अवसर, कारगिल दिवस मनाता है। यह दिन भारतीय इतिहास में गहरा महत्व रखता है, जो विपरीत परिस्थितियों में देश के लचीलेपन, बहादुरी और एकता का प्रतीक है। इस वर्ष कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ या रजत जयंती है।

सैनिक स्कूल अमेठी ने कारगिल विजय दिवस को उत्साह और चिंतन के साथ मनाने के लिए मोटिवेशनल हॉल के दौरे और एक वृत्तचित्र की स्क्रीनिंग सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया। लेफ्टिनेंट कर्नल गीता महाडीक, प्रिंसिपल, लेफ्टिनेंट कमांडर सिद्धार्थ नेहरा, प्रशासनिक अधिकारी के साथ, कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण किया।

कैडेट शौर्य सिंह (JX A), कैडेट प्रशांत यादव (X A), और कैडेट अर्नव त्रिपाठी (IIC) ने अपने भाषणों में हमारे योद्धाओं के प्रेरणादायक साहसी कार्यों को याद किया। एनसीसी प्रशिक्षक, एएनओ और सभी एनसीसी कैडेट इस दिवस को मनाने और भारतीय सशस्त्र बलों के उन योद्धाओं को सम्मानित करने के लिए मोटिवेशनल हॉल में एकत्र हुए, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में देश की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ी और अपने प्राणों की आहुति दे दी।

11 एस.एल.डबल्यू.एम. तथा ओ.डी.एफ. प्लस ग्रामों के ग्राम प्रधानों से सीडीओ ने किया संवाद

अमेठी ।द्वितीय दिवस विकास भवन सभागार में सूरज पटेल आईएएस, मुख्य विकास अधिकारी अमेठी, द्वारा विकास खंड भेटुआ की ग्राम पंचायत टिकरी तथा भीमी विकास खंड संग्रामपुर की ग्राम पंचायत भौसिंहपुर विकास खंड गौरीगंज की ग्राम पंचायत सुजानपुर विकास खंड जगदीशपुर की ग्राम पंचायत दौलतपुर लोनहट, थौरी, सिंधियावां, टांडा, सिंदुरवा, पूरे शोहरत सिंह तथा कमरौली कुल 11 SLWM तथा ODF प्लस ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान तथा पंचायत सचिव से संवाद किया।

मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा इस दौरान उपरोक्त ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों से वहां निर्माण हो रहे आरआरसी सेंटर तथा प्लास्टिक बेस्ट मैनेजमेंट यूनिट के संचालन की जानकारी ली जिस पर कतिपय ग्राम प्रधानों द्वारा अवगत कराया गया कि आरआरसी सेंटर अभी निर्माणाधीन अवस्था में है जिस पर मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी अमेठी तथा समस्त संबंधित को निर्देशित किया गया कि अविलंब उन ग्राम पंचायत में आरआरसी केंद्र तथा प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट के निर्माण कार्य को पूर्ण कराकर संचालन की प्रक्रिया में लाना सुनिश्चित करें तथा निर्माण कार्य मानक एवं गुणवत्तापूर्ण हो एवं शासनादेशों तथा मार्गदर्शिका में दिए गए निर्देशों के अनुसार हो इसका विशेष ध्यान दिया जाए।

तत्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा ग्राम प्रधानों को निम्न सुझाव दिए गए -

प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट से एकत्रित प्लास्टिक को अधिशासी अभियंता PMGSY तथा PWD से समन्वय स्थापित कर विक्रय किया जाए जिसका प्रयोग (ग्रीन रोड) रोड बनाने में होगा। इस कार्य हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी अमेठी समस्त संबंधित का समन्वय स्थापित कराना सुनिश्चित करेंगे।

ऐसे आरआरसी सेंटर जो अपूर्ण है उन्हें बिना विलंब किए मानक एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण कराया जाए।

ग्राम से प्लास्टिक का कचरा प्लास्टिक बेस्ट मैनेजमेंट यूनिट तक पहुंचाया जाए।

ग्राम प्रधान अपनी ग्राम पंचायत के ग्रामीण को प्लास्टिक मुक्त ग्राम पंचायत बनाने के लिए प्रेरित करें तथा प्रकृति के प्रति अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने हेतु भी प्रेरित करें।

तदोपरान्त श्री सूरज पटेल मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा एक-एक करके उपरोक्त ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों वा पंचायत सचिवों से उन्हें आ रही समस्याओं का अवलोकन करते हुए मौके पर ही निस्तारण हेतु समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

अंत में मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा श्री मनोज त्यागी जिला पंचायत राज अधिकारी अमेठी को निर्देशित किया गया कि पंचायती राज विभाग की योजनाओं से शासनादेश में दी गई व्यवस्था तथा मार्गदर्शिका में दिए गए निर्देशों के अनुसार पाए जाने वाले पात्र लाभार्थी लाभान्वित होते रहे इसका भी विशेष ध्यान दिया जाए।

कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी का स्वागत अभिनन्दन का कार्यक्रम तय

अमेठी। जिला एव सत्र न्यायालय मे कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष शमिल होगे। ऐसी खबर जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अमेठी प्रदीप सिंघल ने दी है।

उन्होने कांग्रेस नेताओ और कार्यकर्ताओ से अपील की है कि अपने नेता कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी का स्वागत अभिनन्दन सुल्तानपुर आगमन पर करे।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष

सुल्तानपुर अभिषेक सिंह राणा का कहना है कि सुल्तानपुर

दीवानी न्यायालय में कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी पेश होंगे। श्री राहुल गांधी सुबह 9 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे

सिक्स लाइन मार्ग से लखनऊ से जगदीशपुर,मुसाफिरखाना होते हुए 10:30 बजे दीवानी न्यायालय पहुंचेंगे। दोपहर 1 बजे लखनऊ से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

कांग्रेस मीडिया कोडिनेटर डा अरविन्द कुमार चतुर्वेदी का कहना है कि आगमन पर श्री गाँधी का अमेठी ऐतिहासिक भव्य स्वागत अभिनन्दन करेगा। जिसके लिए नेताओ और कार्यकर्ताओ की फौज तैयार है।

डीपीआरओ वा एआईजी स्टाम्प कार्यालय का सीडीओ ने किया औचक निरीक्षण

अमेठी। सूरज पटेल आईएएस, मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय अमेठी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मनोज त्यागी जिला पंचायतराज अधिकारी अमेठी उपस्थित रहे।

कार्यालय कक्ष की साफ सफाई की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई किंतु पत्रावली अथवा अभिलेख का रखरखाव सुव्यवस्थित ढंग से नहीं था जिस हेतु डीपीआरओ अमेठी को निर्देशित किया गया कि तत्काल अभिलेख तथा पत्रावलियों को व्यवस्थित ढंग से संरक्षित करें तथा पत्रावलियों के संकेत भी अलमारी पर लगाना सुनिश्चित करें जिससे अभिलेख अथवा पत्रावली ट्रैकिंग में आसानी होगी।

मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी अमेठी को यह भी निर्देश दिए गए की कार्यालय में कार्यरत समस्त कर्मियों का परिचय पत्र अथवा कार्यालय का आईडी कार्ड जारी करते हुए उन्हें उपलब्ध कराया जाए जिससे आमजन सामान्य द्वारा उनकी पहचान में आसानी हो सकेगी। यह भी निर्देश दिए गए कि कार्यालय में आगंतुको का रजिस्टर भी बनाया जाए जिसमें कार्यालय में आने वाले व्यक्तियों का विवरण यथा उनका नाम पता दूरभाष संख्या तथा कार्यालय आने का उद्देश्य अंकित हो इसके साथ ही कार्यालय कक्ष तथा प्रांगण में सीसीटीवी कैमरा भी स्थापित किया जाए।

सूरज पटेल आईएएस, मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा श्री मनोज त्यागी जिला पंचायत राज अधिकारी अमेठी को यह भी निर्देशित किया गया कि पंचायती राज विभाग की योजनाओं से पात्र लाभार्थी शासनादेशों में दी गई व्यवस्था के अनुसार लाभान्वित होता रहे इसका भी विशेष ध्यान दिया जाए।

कार्यालय कक्ष के निरीक्षण के समय कार्यालय में कोई भी अराजक व्यक्ति नहीं मिला तथा कार्यालय में सभी पंचायती राज विभाग के कार्मिक ही उपस्थित थे।

तत्पश्चात सहायक महानिरीक्षक पंजीयन स्टाम्प कार्यालय अमेठी का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय श्रवण कुमार सिद्धार्थ सब रजिस्ट्रार अमेठी, दुर्गेश कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर, शंकर दयाल शर्मा एमटीएस, श्री राम प्रकाश गुप्ता एमटीएस उपस्थित रहे कार्यालय कक्ष की साफ सफाई की व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाई गई निर्देशित किया गया कि तत्काल कक्षा में अभिलेख कर रख रखा ठीक ढंग से रखें एवं समस्त कर्मी अपने पटल पर अपने नाम, पदनाम, पटल तथा दूरभाष अंकित नाम पट्टिका का भी रखें जिससे कार्यालय में आने वाले आम जन सामान्य को कार्मिकों के पहचानी में सरलता हो सके इसके अतरिक्त यह भी निर्देश दिए गए की समस्त कर्मी अपने कार्यालय की आईडी कार्ड अथवा पहचान पत्र बनाकर उसे धारण भी करें एवं कार्यालय में आने वाले आगंतुको का रजिस्टर भी बनाएं जिसमें उनका नाम पता मोबाइल नंबर एवं कार्यालय आने का उद्देश्य अंकित हो। एआईजी स्टांप कार्यालय के निरीक्षण के समय कार्यालय में कोई मिडिलमैन अथवा अराजक व्यक्ति नहीं पाया गया।

कार्यालय सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी का जिलाधिकारी ने किया आकस्मिक निरीक्षण

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज कार्यालय सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर विभागीय योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एआरटीओ कार्यालय में कई जगह गंदगी पाई गई जिसको लेकर जिलाधिकारी द्वारा कार्यालय परिसर में पर्याप्त साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही पत्रावलियों के रखरखाव को सुव्यवस्थित ढंग से करने के निर्देश दिए गए।

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा एआरटीओ कार्यालय में सभी पटल सहायकों से उनके कार्यों के संबंध में जानकारी ली गई तथा कहा कि कार्यालय परिसर में दलाल व बिचौलियों का बोलबाला ना रहे, डीएम ने स्पष्ट कहा कि जन सामान्य के कार्य को सीधे तौर पर किया जाए उसमें किसी दलाल व बिचौलियों की संलिप्तता न रहे। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण कर कार्यालय परिसर में पत्रावलियों के रखरखाव, साफ-सफाई की व्यवस्था को देखा तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने विभागीय योजनाओं की समीक्षा किया तथा सभी योजनाओं का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, एआरटीओ सर्वेश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सात्विक श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी गौरीगंज मयंक द्विवेदी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की जिलाधिकारी ने की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक कर स्वास्थ्य कार्यक्रमों को प्राथमिकता के साथ संचालित करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए साथ ही विशेष प्रयास कर प्रगति में सुधार लाने को कहा, इसके साथ ही जिलाधिकारी ने शासन द्वारा संचालित समस्त स्वास्थ्य योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करते हुए अधिक से अधिक जन सामान्य को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

बैठक में समिति के समक्ष अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने तथा संस्थागत प्रसव, जननी सुरक्षा योजना, नवजात शिशु टीकाकरण, आशा भुगतान, आशा रिपोर्टिंग, नियमित टीकाकरण, फैमिली प्लानिंग, सहित अन्य योजनाओं/कार्यक्रमों की समीक्षा किया तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं/कार्यक्रमों का सही ढंग से क्रियान्वयन करने एवं स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि सभी सीएचसी, पीएचसी, हेल्थ वेलनेस सेंटर आदि का निरीक्षण कर लें तथा जहां पर जो भी कमियां हैं उसमें सुधार करें।

अस्पतालों में व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए, जो आवश्यक सामग्री, उपकरण उपलब्ध नहीं है उन्हें खरीदने को कहा। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अंशुमान सिंह, सीएमएस डा. बीपी अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रामप्रसाद सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा समस्त एमओआईसी मौजूद रहे।