कार्य में कोताही बरतना डीपीओ को पड़ा महंगा, शिक्षा विभाग ने सस्पेंड करते हुए मांगा स्पीष्टीकरण
डेस्क : जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना अरुण कुमार मिश्रा को कार्य में लापरवाही और शिथिलता बरतने के आरोप में शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है। अपर मुख्य सचिव को मिली शिकायतों के बाद कार्य में अनियमितता को लेकर साक्ष्य मिले थे। वहीं, जिला शिक्षा पदाधिकारी से पर्यवेक्षण संबधी दायित्वों की चूक के मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है।
15 जुलाई को डीईओ कार्यालय का निरीक्षण किया गया था। इसमें पदस्थापित लिपिकों द्वारा शिक्षक- शिक्षिकाओं से प्राप्त मातृत्व अवकाश और बकाया वेतन आदि के भुगतान से संबंधित संचिकाओं की जांच की गई। जांच में डीईओ कार्यालय से स्थानांतरण होने के बावजूद प्रतिस्थानी लिपिकों को पदभार नहीं सौंपने सहित अन्य आरोप में लिपिक दिलीप कुमार और गोपाल कुमार को निलंबित किया गया है।
वहीं, ऐसे ही आरोप में लिपिक सुनील कुमार को भी निलंबित किया गया है। साथ ही लापरवाही व समुचित अनुश्रवण नहीं करने पर प्रधान लिपिक करुण सिन्हा व आलोक वर्मा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया गया है।
Jul 21 2024, 11:31