केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने दिया ऐसा बयान, एनडीए में मच सकता है बवाल
डेस्क : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान में केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने आज एक ऐसा बयान दिया है जिससे एनडीए में बवाल मच सकता है। एनडीए की मुख्य घटक जदयू को इसपर घोर आपत्ति हो सकती है।
जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होने कहा है कि नीतीश कुमार मेरा राजनीतिक जीवन खत्म करना चाहते थे। लेकिन पीएम मोदी ने मुझे बचा लिया।
दरअसल पटना में आज हम पार्टी ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का अभिनंदन समारोह आयोजित किया था। कार्यक्रम में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जीतन राम मांझी का दर्द छलक उठा। मांझी बोले-नीतीश कुमार मेरी राजनीति खत्म करना चाहते थे, लेकिन नरेंद्र मोदी ने बहुत कुछ दे दिया। मांझी बोले-अभी भी लोग जल रहे हैं कि एकमात्र एमपी होने के बावजूद जीतन राम मांझी को केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री बना दिया गया। लेकिन उनके जलने से कुछ नहीं होने वाला है।
नीतीश कहते थे पार्टी का विलय करो
हम पार्टी की ओर से पटना में आयोजित अभिनंदन समारोह में जीतन राम मांझी ने कहा कि वे नीतीश कुमार के गठबंधन में शामिल थे। लेकिन नीतीश कुमार ने बुलाकर कहा था कि पार्टी का जेडीयू में विलय कर दीजिये। लेकिन मैंने पार्टी का विलय नहीं किया। जीतन राम मांझी बोले-मैं नीतीश कुमार के गठबंधन से बाहर हो गया और एनडीए में शामिल हो गया। उसका नतीजा देखिये-आज मैं केंद्र में मंत्री बन गया। संतोष सुमन(मांझी के पुत्र) को 6 साल के लिए विधान पार्षद बना दिया गया है। पहले संतोष सिर्फ एक विभाग के मंत्री हुआ करते थे लेकिन अब तीन विभाग को चला रहे हैं।
मेरी पार्टी दौड़ रही है
जीतन राम मांझी ने कहा कि मैंने जब पार्टी बनायी थी तो नीतीश कुमार ने कहा था कि जीतन मांझी पार्टी कैसे चलायेगा। उसके पास पैसा है जो पार्टी चलायेगा। लेकिन आज मेरी पार्टी दौड़ रही है। बीजेपी के लोग भी कहते हैं कि लोकसभा चुनाव में हम पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बहुत इमानदारी से काम किया।
Jul 20 2024, 19:23