भागलपुर पहुंचे मंत्री नितिन नवीन : श्रावणी मेला को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक, गंगा घाटों का निरीक्षण कर दिए कई जरुरी निर्देश
डेस्क : 22 जुलाई से श्रावण का पावन महीना शुरु होने जा रहा है। इस दौरान भागलपुर सुलतानगंज के अजगैवीनाथ धाम में शनिवार को श्रावणी मेला को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री नितिन नवीन का एनडीए कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने नगर परिषद के सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए श्रावणी मेला में हो रही समस्या के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने अधिकारियों के साथ नमामि गंगे घाट एंव अजगैबीनाथ गंगा घाट का निरीक्षण किया।
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि इसबार श्रावणी मेला में कांवरियों को बेहतर सुविधा के लिए विभाग के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की गई। जो गंगा घाट से कांवरिया मार्ग तक पानी, शौचालय, विश्राम स्थल, रेंन सेंटर, स्वास्थ्य शिविर प्रयाप्त मात्रा में सुविधा देने का आवश्यक दिशा निर्देश पदाधिकारियों को दिए गए है।
साथ ही सीसीटीवी कैमरे, सडक मार्ग को दुरुस्त करने के लिए भी दिशा निर्देश दिए गए और कांवरिया पथ में गंगा बालू बिछाई गई है, साथ ही तेज धूप में बालू के गर्म होने पर पानी का छिड़काव करने के लिए भी पदाधिकारियों को कहा गया है। इसके खर्चे के लिए राशि स्वीकृत किए जाने की बात कही।
Jul 20 2024, 18:08