बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सीएम नीतीश का अधिकारियों को सीधा अल्टीमेटम : किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं, जल्द करें 1.22 लाख पुलिसकर्मियों की नियुक्ति
डेस्क : पिछले कुछ दिनों से बिहार में बढ़ते अपराध और इस मामले को लेकर विपक्ष के सरकार पर हमलावार होने के बाद अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसके लिए सख्त कदम उठाया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि अपराध काबू करने में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट कर दिया कि विधि व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। लिहाजा, कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पुलिस और प्रशासन मुश्तैदी से कार्य करें और अपराध नियंत्रण के लिए पूरी सख्ती से कार्रवाई करें।
बीते शुक्रबार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक, अणे मार्ग स्थित संकल्प में विधि व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इसमें उन्होंने लापरवाह पुलिसकर्मियों को चेतावनी भी दी और कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
1.22 लाख पुलिस की शीघ्र करें नियुक्ति
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को 1.22 लाख पुलिसकर्मियों की नियुक्ति शीघ्र करने का निर्देश दिया। कहा कि बिहार पुलिस की संख्या बढ़ाने के लिये विभिन्न श्रेणियों में 229139 पद स्वीकृत किये जा चुके हैं। 106436 पुलिसकर्मी कार्यरत हैं। शेष रिक्त पदों पर बहाली शीघ्र करें।
हर थाने में महिला अफसर व कर्मियों का पदस्थापन हो
सीएम ने कहा है कि हर थाने में महिला पदाधिकारी एवं महिला पुलिसकर्मियों का पदस्थापन करें। थाने आने वालों के साथ अच्छा व्यवहार हो, उनकी बातें सुनी जाय। हमने वर्ष 2013 से ही पुलिस में महिलाओं के लिये 35 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया है। अभी बिहार पुलिस में महिलाओं की संख्या लगभग 30 हजार हो गयी है। पुलिस बल में महिलाओं की संख्या बढ़ने से थानों में शिकायत लेकर आने वाली महिलाओं को समस्याओं के समाधान में सहूलियत हो रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गश्ती में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। रात्रि गश्ती और तेज करें। रात्रि एवं पैदल गश्ती को और प्रभावी बनाने के लिये वरीय पदाधिकारी क्षेत्र में जाकर रात्रि में स्वयं औचक निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि शराबबंदी के क्रियान्वयन पर विशेष नजर रखें, गड़बड़ी करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई करें। इसमें जो पदाधिकारी संलिप्त हैं, उनको भी चिह्नित कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसी तरह अवैध खनन को रोकने के लिये सख्ती से कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। बिहार में साम्प्रदायिक सद्भाव का माहौल कायम है। इसके लिये पुलिसकर्मियों ने अच्छा काम किया है। प्रशासन और पुलिस पूरी मुश्तैदी के साथ असामाजिक तत्वों पर नजर बनाये रखें।
Jul 20 2024, 13:02