/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *आरो प्लांट होने से परेशानी* News 20 Uttar Pradesh
srivastavanitesh63

Jul 19 2024, 14:17

*आरो प्लांट होने से परेशानी*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही।नगर स्थित शीतल पाल तिराहा के पास दो वर्ष से खराब पड़ा आरो प्लांट परेशान का सबब बना हुआ है। आरो प्लांट खराब होने से लोग दुकान से पानी क्रय करने को विवश हैं।

srivastavanitesh63

Jul 19 2024, 14:15

*संपूर्ण समाधान दिवस अब 22 को*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में पौधरोपण अभियान को सफल बनाने के लिए संपर्क समाधान दिवस की तिथि बदल गई। जुलाई में तीसरे शनिवार यानी 20 जुलाई को होने वाला संपूर्ण समाधान दिवस 22 जुलाई को होगा। यह जानकारी जिला सूचना अधिकारी डॉ पंकज कुमार ने दी।

srivastavanitesh63

Jul 19 2024, 14:12

*बिना एचसीपी के चल रह है है 15 हजार वाहन*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में 15 हजार वाहन बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के सड़कों पर चल रहे हैं। जिले में पंजीकृत 20 फीसदी से अधिक वाहनों में एचसीपी प्लेट नहीं लगा है।चोरी और जालसाजी को रोकने के लिए शासन ने साल 2019 में दोपहिया, चार पहिया सहित अन्य वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य कर दिया। 2019 के बाद से एचसीपी प्लेट लगने के बाद ही नए वाहन शोरूम से बाहर निकलते हैं। वहीं, इससे पूर्व के 80 फीसदी वाहनों में ही एचसीपी लगा है। जिले में दो लाख 85 हजार (दोपहिया, चार पहिया और भारी) वाहन पंजीकृत हैं। इनमें 2019 से पहले के एक लाख 52 हजार वाहन हैं। 2022 से लेकर अब तक 1.27 लाख ( 83 फीसदी) पुराने वाहनों में ही एचसीपी प्लेट लग पाया है। 17 फीसदी वाहनों में एचसीपी नहीं लगा है। परिवहन विभाग के अधिकारियों का अनुमान है कि एक लाख 52 हजार वाहनों में से करीब 25 हजार वाहन 15 साल की अवधि पूर्ण कर चुके हैं। वाहन चालकों ने उसका रजिस्ट्रेशन समाप्त नहीं कराया है।



ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाकर खुद बदलवा सकते हैं नंबर प्लेट

ज्ञानपुर। हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करके आसानी से बदलवाया जा सकता है, क्योंकि नियम के उल्लंघन पर पांच से दस हजार रुपये तक जुर्माना लगता है। जानकारों के मुताबिक पुराने नंबर प्लेट को बदलने के लिए बुक माई एचएसआरपी पर लाॅगिग कर नंबर प्लेट बदला जा सकता है। चार पहिया वाहनों के लिए लगभग 1100 से 1200 रुपये तथा दो पहिया वाहनों के लिए लगभग 400 से 500 रुपये किसी भी यूपीआई से ऑनलाइन जमा करना होता है।



वर्जन अप्रैल 2019 से खरीदे वाहनों में एचसीपी लगकर आ रहा है। उसके पूर्व के वाहनों में ज्यादातर खराब हो चुके हैं। 15 हजार वाहन में नंबर प्लेट न लगने का अनुमान है। अब तक बिना एचसीपी प्लेट लगे 10 से 12 हजार वाहनों का चालान किया जा चका है। इसे वाहनों में लगवाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। - राम सिंह, एआरटीओ।

srivastavanitesh63

Jul 18 2024, 15:39

*ज्ञानपुर में नियमित फागिंग न होने से लोगों में बढ़ा रोष* *नालों में कचरा सड़ने से उठ रही दुर्गंध से लोग हो रहे परेशान*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। नगर पंचायत ज्ञानपुर में नियमित फागिंग न होने से नागरिकों में रोष बढ़ता जा रहा है। बारिश के मौसम में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। हजारों की लागत के क्रय हुआ फागिंग मशीन कार्यालय की शोभा बढ़ा रहा है। शाम ढलते ही मच्छरों का प्रकोप इतना बढ़ जाता है कि घर के बाहर बैठना तक दुभर हो जाता है। ऐसे में नागरिकों ने नियमित फागिंग कराने की मांग की है। मननाने ढंग से डंप हो रहा कचरा नगर पंचायत ज्ञानपुर से निकला कचरा मनमाने ढंग से डंप किया जा रहा है। जोर‌ई गांव स्थित नगर मार्ग से सटाकर कचरा डंप किया जा रहा है। बारिश और नहर का पानी गड्ढों में भरने से कचरा सड़कर बजबजा रहा है। कचरा से उठने वाला दुर्गंध लोगों का इधर से गुजरना दुभर कर दिया है। डंप कचरा से उठ रहा दुर्गंध संक्रामक बीमारी का कारण बन सकता है।

srivastavanitesh63

Jul 18 2024, 15:35

*सड़क पर बह रहा गंदा पानी, नाराजगी*














रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। नगर के पुरानी देहाती मार्ग पर जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घरों से निकलने वाला पानी सड़क पर बहता है। जिससे दुपहिया,चार पहिया सवार संग पैदल आने - जाने वाले लोगों को परेशान नहीं होना पड़ता है। नगर निकाय से लेकर ग्राम पंचायत की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है। जिसको लेकर मोहल्ले के लोगों में नाराजगी है। निकाय प्रशासन का कहना है कि उक्त क्षेत्र गांव में आता है। जिससे वहां काम नहीं कराया जा सका है। पूर्व डिबाए अध्यक्ष केके सिंह ने कहा कि जल निकासी की समस्या का निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय ज्ञानपुर देहाती के पास भी पानी की निकासी की सुविधा न होने से इंटलाकिंग पर ही दूषित पानी बहता है। जिससे काफी परेशानी हो रही है।

srivastavanitesh63

Jul 18 2024, 15:32

*मानसून का बदला रास्ता, 20 जुलाई तक करना होगा इंतजार*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में बीते कुछ दिनों से बारिश एकदम नहीं हो रही है। गर्मी और उमस से हर कोई बेहाल है। इसका कारण है कि मानसून ट्रफ रेखा दक्षिण की दिशा में परिवर्तित हुआ है। इससे जिले में 20 जुलाई तक मानसून की सक्रियता कम रहने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है। इस दरम्यान मौसम साफ रहेगा। तापमान में 2 डिग्री तक वृद्धि देखी जा सकती है। बृहस्पतिवार को धूप और उसम भरी गर्मी से लोग परेशान रहे। इन दिनों गर्मी से निजात मिलता तनिक भी दिख नहीं रहा है। इससे आवागमन में राहगीरों को थोड़ी बहुत परेशानी हुई। शाम को 14 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पूरवा हवा चली, लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिली। मौसम वैज्ञानिक सर्वेश कुमार बरनवाल ने बताया मानसून ट्रफ रेखा यानी काल्पनिक रेखा दक्षिण की दिशा में परिवर्तित हुआ है। इसके कारण जिले में 20 जुलाई तक मौसम साफ रहेगा, बारिश नहीं होने की संभावना व्यक्त की है। बताया कि जिले में 20 जुलाई के बाद मानसून सक्रिय होने का अनुमान है।

srivastavanitesh63

Jul 18 2024, 15:29

*20 जुलाई को आएंगे प्रभारी मंत्री*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। सूबे के राज्य मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ और जिले के प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी 20 जुलाई को सुबह नौ बजे ज्ञानपुर के राजकीय गेस्ट हाउस आएंगे। यहां पर वह जनप्रतिनिधियों संग बैठक करेंगे। सुबह 10 बजे वृहद पौधारोपण अभियान के तहत औराई के मल्लूपुर में पौधे लगाएंगे। दोपहर दो बजे वह पत्रकारों से मिलेंगे और शाम चार बजे प्रयागराज रवाना हो जाएंगे। यह जानकारी प्रोटोकॉल अधिकारी एसडीएम अरुण गिरी ने दी।

srivastavanitesh63

Jul 18 2024, 15:27

*सीसी कैमरे की निगरानी में होगी इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा* *20 जुलाई को दो पालियों होगी परीक्षा, जीआईसी बना है केंद्र*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में दसवीं की इंप्रूवमेंट और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 20 जुलाई को सीसी कैमरे की निगरानी में होगी। विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज ज्ञानपुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा में कुल 280 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। यूपी बोर्ड की मार्च-अप्रैल में आयोजित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में किन्हीं कारणों से एक विषय या दो विषय में अनुत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए इंप्रवूमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा देने का मौका दिया जाता है। बोर्ड का रिजल्ट घोषित होने के बाद परीक्षा के लिए आवेदन लिया जा रहा था। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से इंप्रवूमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए 20 जुलाई की तिथि तय की गई है। विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज ज्ञानपुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि 20 जुलाई को पहली पाली में हाईस्कूल की इंप्रूवमेंट की परीक्षा सुबह आठ से 11.15 बजे के बीच होगी जबकि दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा दोपहर दो से सायं सवा पांच बजे के बीच कराई जाएगी।उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान केंद्र व्यवस्थापक, शिक्षक और कर्मचारियों के अलावा बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहेगा। परीक्षा कक्ष में मोबाइल संग अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा अवधि में वाइस रिकार्डर, सीसी कैमरे एवं राउटर पूरी तरह से क्रियाशील रहेंगे। प्रश्नपत्रों के रखरखाव की व्यवस्था मुख्य परीक्षा की भांति डबल लॉकयुक्त आलमारी में ही की जाएगी। इसके साथ ही इन्हें सेक्टर मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक एवं सह केंद्र व्यवस्थापक के समक्ष सीसी कैमरे की निगरानी में खोला जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी प्रधानाचार्याें को निर्देश दिया गया है कि छात्र-छात्राओं को परीक्षा में शत प्रतिशत लेकर आएं। परीक्षार्थियों को परीक्षा से 45 मिनट पूर्व केंद्र पर पहुंचना होगा। उन्होंने बताया कि इंप्रूवमेंट में 86 और कंपार्टमेंट में 194 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।

srivastavanitesh63

Jul 18 2024, 14:08

*आभूषण लूट कांड का शत प्रतिशत सामान बरामद, पुलिस लाइन में एसपी ने दी जानकारी*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। गोपीगंज थाना क्षेत्र के धनीपुर गांव के पास नेशनल हाईवे पर 7 जुलाई को सर्राफा व्यापारी विकास सोनी से दो बाइक सवार लूटेरो ने आभूषण से बैग को छीन कर फरार हो गए थे। जिस मामले में गठित टीम ने बुधवार को पांच अभिलेखों को गिरफ्तार किया था और उनके पास से चार किलो चांदी व 10 हजार रुपया नगद बरामद किया था । आज गठित टीम ने प्रतापगढ़ से पांच और अभियुक्तो को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से सवा 9 किलो चांदी बरामद किया गया। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी कात्यान में पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी। बता दें की गोपीगंज थाना क्षेत्र के जागीगंज धनीपुर नेशनल हाईवे के पास 7 जुलाई की शाम सर्राफा व्यापारी विकास सोनी से बाइक सवाल लुटेरों ने आभूषण से भरा बाइक छीनकर भाग गए थे । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी कात्यान ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात तत्काल घटना के अनावरण के लिए पांच टीमों का गठन किया। पुलिस अधीक्षक के तत्परता से गठित टीम ने 10 दिन के अंदर लूट गए शत-प्रतिशत आभूषण बरामद करने के साथ ही 10 अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजा। भदोही पुलिस के इस कार्रवाई से जिले के व्यापारियों में काफी खुशी दिखाई दी। बृहस्पतिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष घनश्यामदास गुप्ता व्यापारियों के साथ पहुंचकर एसपी व पुलिस टीम को बधाई दी। गिरफ्तार अभियुक्त सुजीत सोनी निवासी प्रतापगढ़, अजय विश्वकर्मा निवासी प्रयागराज, अंशु कुमार दुबे कप्तान पटेल,सत्यम पटेल निवासी प्रयागराज के बताए गए हैं।

srivastavanitesh63

Jul 17 2024, 19:24

*कहीं बदहाल तो कहीं पर्याप्त नहीं है कूड़ेदान* *निकायों में लगे डस्टबिनों की हुई पड़ताल,क‌ई जगहों पर खुले में दिखा कचरा*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही ‌। सरकार स्वच्छता मुहिम पर लाखों रुपये खर्च कर रही है। निकाय क्षेत्रों में बदहाल पड़ी डस्टबिन से स्वच्छता की हकीकत बयां कर रही है। टूटे डस्टबीन बदलने के नाम पर निकायों में खुब खेल किया जाता है। धरातल पर भले ही डस्टबीन न बदले जाए, लेकिन कागजों पर धड़ल्ले के साथ डस्टबीन बदला जाता है। निकाय में डस्टबीन टूटने के कारण स्थानीय लोग कूड़ा करकट सड़क पर फेंक रहे हैं।जिले में सात निकाय है, जिसमें भदोही, गोपीगंज नगर पालिका है। ज्ञानपुर, नई बाजार, सुरियावां, घोसिया, खमरियां नगर पंचायत है। निकाय के 128 वार्ड में करीब साढ़े तीन लाख की आबादी निवास करती है। सड़क, बिजली, पानी, सफाई व्यवस्था की जिम्मेदार निकाय प्रशासन की होती है। बुधवार को Street buzz News की टीम ने निकाय क्षेत्रों में डस्टबीन को लेकर पड़ताल की। अलग-अलग क्षेत्रों में रिपोर्टर ने 12 से तीन बजे तक कई वार्ड का जायजा लिया गया। डस्टबीन की स्थितियां बद से बदतर निकली। मजे की बात है गोपीगंज के तीन वार्ड 19, 20, 21 में मात्र एक एक डस्टबीन मिला। यहां वार्डवासी कूडा खुले में डंप करने को मजबूर हैं। आरोप लगाया कि समय से कूडा उठान करने कर्मचारी नहीं आते हैं। ज्ञानपुर के दुर्गागंज त्रिमुहानी, वार्ड संख्या चार के प्रोफेसर कॉलीन में एक सभासद के घर के सामने ही बदहाल पड़ा डस्टबीन मिला। भदोही नगर में कई स्थानों पर कूड़ादान है, कुछ स्थानों पर सड़क के किनारे कचरा डंप किया जाता है। ईओ धर्मराज सिंह ने बताया कि हर वार्ड में सुबह कूड़ा उठाने वाली गाड़ी निर्धारित है, जो समय पर पहुंचती है। कूड़ा उठाने की शहर में कोइ दिक्कत नहीं है। कहीं पर दिक्कतें है, उसे तत्काल दूर किया जाएगा। ज्ञानपुर ईओ राजेंद्र दूबे ने बताया कि डस्टबीन की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में है। बालीपुर, प्रोफेसर कॉलोनी, दुर्गागंज त्रिमुहानी, वार्ड संख्या पांच यादव बस्ती, ज्ञानपुर पुरानी बाजार, छोटा, डीह आदि सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर डस्टबीन है। डोर टू डोर कूडा कचरा का उठान किया जाता है। कुछ लोग डस्टबीन को गिरा देते हैं, उसे सफाई कर्मचारी अगले दिन कूडा उठान के समय सही करते हैं। यहीं हाल घोसिया, खमरियां और नई बाजार का है।