*कहीं बदहाल तो कहीं पर्याप्त नहीं है कूड़ेदान* *निकायों में लगे डस्टबिनों की हुई पड़ताल,कई जगहों पर खुले में दिखा कचरा*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही । सरकार स्वच्छता मुहिम पर लाखों रुपये खर्च कर रही है। निकाय क्षेत्रों में बदहाल पड़ी डस्टबिन से स्वच्छता की हकीकत बयां कर रही है। टूटे डस्टबीन बदलने के नाम पर निकायों में खुब खेल किया जाता है। धरातल पर भले ही डस्टबीन न बदले जाए, लेकिन कागजों पर धड़ल्ले के साथ डस्टबीन बदला जाता है। निकाय में डस्टबीन टूटने के कारण स्थानीय लोग कूड़ा करकट सड़क पर फेंक रहे हैं।जिले में सात निकाय है, जिसमें भदोही, गोपीगंज नगर पालिका है। ज्ञानपुर, नई बाजार, सुरियावां, घोसिया, खमरियां नगर पंचायत है। निकाय के 128 वार्ड में करीब साढ़े तीन लाख की आबादी निवास करती है। सड़क, बिजली, पानी, सफाई व्यवस्था की जिम्मेदार निकाय प्रशासन की होती है। बुधवार को Street buzz News की टीम ने निकाय क्षेत्रों में डस्टबीन को लेकर पड़ताल की। अलग-अलग क्षेत्रों में रिपोर्टर ने 12 से तीन बजे तक कई वार्ड का जायजा लिया गया। डस्टबीन की स्थितियां बद से बदतर निकली। मजे की बात है गोपीगंज के तीन वार्ड 19, 20, 21 में मात्र एक एक डस्टबीन मिला। यहां वार्डवासी कूडा खुले में डंप करने को मजबूर हैं। आरोप लगाया कि समय से कूडा उठान करने कर्मचारी नहीं आते हैं। ज्ञानपुर के दुर्गागंज त्रिमुहानी, वार्ड संख्या चार के प्रोफेसर कॉलीन में एक सभासद के घर के सामने ही बदहाल पड़ा डस्टबीन मिला। भदोही नगर में कई स्थानों पर कूड़ादान है, कुछ स्थानों पर सड़क के किनारे कचरा डंप किया जाता है। ईओ धर्मराज सिंह ने बताया कि हर वार्ड में सुबह कूड़ा उठाने वाली गाड़ी निर्धारित है, जो समय पर पहुंचती है। कूड़ा उठाने की शहर में कोइ दिक्कत नहीं है। कहीं पर दिक्कतें है, उसे तत्काल दूर किया जाएगा। ज्ञानपुर ईओ राजेंद्र दूबे ने बताया कि डस्टबीन की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में है। बालीपुर, प्रोफेसर कॉलोनी, दुर्गागंज त्रिमुहानी, वार्ड संख्या पांच यादव बस्ती, ज्ञानपुर पुरानी बाजार, छोटा, डीह आदि सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर डस्टबीन है। डोर टू डोर कूडा कचरा का उठान किया जाता है। कुछ लोग डस्टबीन को गिरा देते हैं, उसे सफाई कर्मचारी अगले दिन कूडा उठान के समय सही करते हैं। यहीं हाल घोसिया, खमरियां और नई बाजार का है।

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव भदोही में देर रात पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में पुलिस ने 25 - 25 हजार रुपए के इनामी पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया है । गोली लगने से तीन लुटेरे घायल हुए हैं लुटेरों के पास से लूट के जेवरात बरामद किये गए है। गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के जंगीगंज में बीती 7 जुलाई को असलहे के बल पर एक सर्राफा कारोबारी से बाइक सवार लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था । मुकदमा दर्ज कर क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की कई टीमें लुटेरों की तलाश में जुटी थी। नथईपुर गांव के पास देर रात बाइक सवारो को पुलिस ने जब रोका तो इस बीच मुठभेड़ हो गई। मौके से पुलिस ने लूट की घटना में शामिल पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया है । पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दीपक सरोज, गोविंद पटेल और गोविंदा गौतम घायल हुए है जबकि उमेश पाल और आदर्श विश्वकर्मा को भी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है । बताया जाता है कि पकड़े गए आरोपी प्रयागराज जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं मौके से पुलिस ने दोनों बाइक से बैग में रखें लूट के जेवरात बरामद किए हैं वही लुटेरों के पास से तीन तमंचा बरामद किए गए है।
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
Jul 18 2024, 14:08
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k