/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *आभूषण लूट कांड का शत प्रतिशत सामान बरामद, पुलिस लाइन में एसपी ने दी जानकारी* News 20 Uttar Pradesh
srivastavanitesh63

Jul 18 2024, 14:08

*आभूषण लूट कांड का शत प्रतिशत सामान बरामद, पुलिस लाइन में एसपी ने दी जानकारी*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। गोपीगंज थाना क्षेत्र के धनीपुर गांव के पास नेशनल हाईवे पर 7 जुलाई को सर्राफा व्यापारी विकास सोनी से दो बाइक सवार लूटेरो ने आभूषण से बैग को छीन कर फरार हो गए थे। जिस मामले में गठित टीम ने बुधवार को पांच अभिलेखों को गिरफ्तार किया था और उनके पास से चार किलो चांदी व 10 हजार रुपया नगद बरामद किया था । आज गठित टीम ने प्रतापगढ़ से पांच और अभियुक्तो को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से सवा 9 किलो चांदी बरामद किया गया। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी कात्यान में पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी। बता दें की गोपीगंज थाना क्षेत्र के जागीगंज धनीपुर नेशनल हाईवे के पास 7 जुलाई की शाम सर्राफा व्यापारी विकास सोनी से बाइक सवाल लुटेरों ने आभूषण से भरा बाइक छीनकर भाग गए थे । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी कात्यान ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात तत्काल घटना के अनावरण के लिए पांच टीमों का गठन किया। पुलिस अधीक्षक के तत्परता से गठित टीम ने 10 दिन के अंदर लूट गए शत-प्रतिशत आभूषण बरामद करने के साथ ही 10 अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजा। भदोही पुलिस के इस कार्रवाई से जिले के व्यापारियों में काफी खुशी दिखाई दी। बृहस्पतिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष घनश्यामदास गुप्ता व्यापारियों के साथ पहुंचकर एसपी व पुलिस टीम को बधाई दी। गिरफ्तार अभियुक्त सुजीत सोनी निवासी प्रतापगढ़, अजय विश्वकर्मा निवासी प्रयागराज, अंशु कुमार दुबे कप्तान पटेल,सत्यम पटेल निवासी प्रयागराज के बताए गए हैं।

srivastavanitesh63

Jul 17 2024, 19:24

*कहीं बदहाल तो कहीं पर्याप्त नहीं है कूड़ेदान* *निकायों में लगे डस्टबिनों की हुई पड़ताल,क‌ई जगहों पर खुले में दिखा कचरा*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही ‌। सरकार स्वच्छता मुहिम पर लाखों रुपये खर्च कर रही है। निकाय क्षेत्रों में बदहाल पड़ी डस्टबिन से स्वच्छता की हकीकत बयां कर रही है। टूटे डस्टबीन बदलने के नाम पर निकायों में खुब खेल किया जाता है। धरातल पर भले ही डस्टबीन न बदले जाए, लेकिन कागजों पर धड़ल्ले के साथ डस्टबीन बदला जाता है। निकाय में डस्टबीन टूटने के कारण स्थानीय लोग कूड़ा करकट सड़क पर फेंक रहे हैं।जिले में सात निकाय है, जिसमें भदोही, गोपीगंज नगर पालिका है। ज्ञानपुर, नई बाजार, सुरियावां, घोसिया, खमरियां नगर पंचायत है। निकाय के 128 वार्ड में करीब साढ़े तीन लाख की आबादी निवास करती है। सड़क, बिजली, पानी, सफाई व्यवस्था की जिम्मेदार निकाय प्रशासन की होती है। बुधवार को Street buzz News की टीम ने निकाय क्षेत्रों में डस्टबीन को लेकर पड़ताल की। अलग-अलग क्षेत्रों में रिपोर्टर ने 12 से तीन बजे तक कई वार्ड का जायजा लिया गया। डस्टबीन की स्थितियां बद से बदतर निकली। मजे की बात है गोपीगंज के तीन वार्ड 19, 20, 21 में मात्र एक एक डस्टबीन मिला। यहां वार्डवासी कूडा खुले में डंप करने को मजबूर हैं। आरोप लगाया कि समय से कूडा उठान करने कर्मचारी नहीं आते हैं। ज्ञानपुर के दुर्गागंज त्रिमुहानी, वार्ड संख्या चार के प्रोफेसर कॉलीन में एक सभासद के घर के सामने ही बदहाल पड़ा डस्टबीन मिला। भदोही नगर में कई स्थानों पर कूड़ादान है, कुछ स्थानों पर सड़क के किनारे कचरा डंप किया जाता है। ईओ धर्मराज सिंह ने बताया कि हर वार्ड में सुबह कूड़ा उठाने वाली गाड़ी निर्धारित है, जो समय पर पहुंचती है। कूड़ा उठाने की शहर में कोइ दिक्कत नहीं है। कहीं पर दिक्कतें है, उसे तत्काल दूर किया जाएगा। ज्ञानपुर ईओ राजेंद्र दूबे ने बताया कि डस्टबीन की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में है। बालीपुर, प्रोफेसर कॉलोनी, दुर्गागंज त्रिमुहानी, वार्ड संख्या पांच यादव बस्ती, ज्ञानपुर पुरानी बाजार, छोटा, डीह आदि सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर डस्टबीन है। डोर टू डोर कूडा कचरा का उठान किया जाता है। कुछ लोग डस्टबीन को गिरा देते हैं, उसे सफाई कर्मचारी अगले दिन कूडा उठान के समय सही करते हैं। यहीं हाल घोसिया, खमरियां और नई बाजार का है।

srivastavanitesh63

Jul 17 2024, 19:18

*अधिकारियों को मिली कांवड़ यात्रा की जिम्मेदारी*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही । श्रावण मास की शुरूआत होते ही वाराणसी-प्रयागराज हाईवे के उत्तरी लेन को कांवड़ियों के लिए आरक्षित कर दिया जाएगा। पूरे एक माह तक हाईवे का उत्तरी लेन कांवड़ियों के जयघोष से गूंजता रहेगा। हाईवे पर कांवड़ियों को कोई असुविधा न हो और उन्हें सुविधा मिलती रहे किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े और उन्हें हर मदद मिल सके। इसको लेकर जिलाधिकारी विशाल सिंह ने एक दर्जन से अधिक विभागों व अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की है। डीएम ने लापरवाही बरतने वालों की जवाबदेही तय किये जाने का निर्देश दिया है।श्रावण मास इस बार 22 जुलाई से शुरू हो रहा है। सावन के पहले ही दिन सोमवार होने से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने का अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है। सावन मास में हाईवे पर कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए हर साल एक माह के लिए जिला प्रशासन हाईवे के उत्तरी लेन को कांवड़ियों के लिए आरक्षित कर देता है। कांवड़ियों की सुगम यात्रा को लेकर तैयारियां जारी है। हाईवे के उत्तरी लेन पर जगह-जगह बैरिकेडिंग की जा रही है। वहीं उत्तरी लेन के संपर्क मार्गों को बंद किया जा रहा है। हाईवे स्वास्थ्य, सुरक्षा के साथ-साथ अन्य हर सुविधाएं मुहैया कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने करीब 10 विभागों के अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी है। जिससे कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया जा चुका है।


कांवड़ यात्रा सुगम और सकुशल संपन्न हो। इसकी पूरी तैयारी की गई है। जिम्मेदारियों के प्रति लापरवाही बरतने वालों की जवाबदेही भी तय की जाएगी। विशाल सिंह जिलाधिकारी भदोही

srivastavanitesh63

Jul 17 2024, 13:34

*पुलिस द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे से पकड़े गए लुटेरे , एसपी ने पुलिस लाइन में दी जानकारी ,4 किलो चांदी के साथ तमंचा व दो बाइक बरामद*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही । गोपीगंज थाना क्षेत्र के जंगीगंज में 7 जुलाई को एक सर्राफा व्यवसायी से बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट किया था। जिसको आज गोपीगंज व पुलिस सुरियावा थाना पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच ने बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूटे गए 4 किलो चांदी व दो बाइक व तीन तमंचा बरामद किया है । पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी कात्यान ने पुलिस लाइन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान जानकारी दी।बता दें की गोपीगंज थाना क्षेत्र के जंगीगंज चौकी अंतर्गत धनीपुर गांव के पास 7 जुलाई को शाम 7 बजे सर्राफा व्यापारी विकास सोनी से बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा सटाकर आभूषण से भरा बैग लेकर फरार हो गए थे। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी कात्यान ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथी व्यापारी से मामले की जानकारी ली । घटना का अनावरण करने के लिए तत्काल प्रभाव से पुलिस अधीक्षक ने पांच टीमों का गठन किया। गठित टीम ने गोपीगंज थाना क्षेत्र के नथईपुर गांव के पास पुलिस व बदमाशों के मुठभेड़ के दौरान पांच लुटेरे को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त दूसरे घटना को अंजाम देने के लिए निकले थे कि पुलिस के हफ्थे चढ़ गए। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी कात्यान ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश प्रयागराज जनपद के निवासी हैं । जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके पास से 4 किलो चांदी तीन तमंचा वह घटना में प्रयुक्त दो बाइक बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ विधि कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा जिले के चौराहा पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था जिसके मदद से इन अपराधियों का पहचान किया जा सका और उन्हें अंतत भदोही पुलिस गिरफ्तार कर ली । गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार के इनाम से पुरस्कृत किया।

srivastavanitesh63

Jul 17 2024, 10:42

भदोही 25-25 हजार के 5 इनामी लुटेरे गिरफ्तार मुठभेड़ में 5 इनामी लुटेरे किए गए गिरफ्तार*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव भदोही में देर रात पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में पुलिस ने 25 - 25 हजार रुपए के इनामी पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया है । गोली लगने से तीन लुटेरे घायल हुए हैं लुटेरों के पास से लूट के जेवरात बरामद किये गए है। गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के जंगीगंज में बीती 7 जुलाई को असलहे के बल पर एक सर्राफा कारोबारी से बाइक सवार लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था । मुकदमा दर्ज कर क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की कई टीमें लुटेरों की तलाश में जुटी थी। नथईपुर गांव के पास देर रात बाइक सवारो को पुलिस ने जब रोका तो इस बीच मुठभेड़ हो गई। मौके से पुलिस ने लूट की घटना में शामिल पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया है । पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दीपक सरोज, गोविंद पटेल और गोविंदा गौतम घायल हुए है जबकि उमेश पाल और आदर्श विश्वकर्मा को भी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है । बताया जाता है कि पकड़े गए आरोपी प्रयागराज जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं मौके से पुलिस ने दोनों बाइक से बैग में रखें लूट के जेवरात बरामद किए हैं वही लुटेरों के पास से तीन तमंचा बरामद किए गए है।

srivastavanitesh63

Jul 16 2024, 18:35

*उद्यान विभाग की नर्सरी में 1000 पौधे हो रहे बर्बाद*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही ।‌उद्यान विभाग की नर्सरी में एक हजार से ज्यादा पौधे बर्बाद हो रहे हैं। उसकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है। जबकि उद्यान विभाग हर साल लाखों पौधे रोपकर सुरक्षा का दावा करता है। जिसको लेकर अधिकारी अनजान बने हुए हैं। जिले में वन विभाग की ओर से 12 लाख और उद्यान विभाग की ओर से 66 हजार पौधों लगाने का लक्ष्य है। जिसके लिए दोनों विभागों की नर्सरी में फलदार, छायादार पौधों की नर्सरी की तैयारी की जा रही है। हर साल जिले में बड़ों स्तर पर पौधारोपण अभियान भी आयोजित किया जाता है। लेकिन पौधों की सुरक्षा न होने के कारण उसमें 20 से 25 फीसदी ही बच पाते हैं। विभाग हर साल लगाए जाने वाले पौधे की सुरक्षा व्यवस्था का दावा जरुर करता है। लेकिन क्षतिग्रस्त ट्री गार्ड और देखरेख न होने से पौधे सुरिक्षत नहीं रह पाते हैं। दूसरी तरफ वन विभाग की नर्सरी में ही तैयार किए जा रहे पौधे सुरिक्षत नहीं रख पा रहा है। सरपतहां स्थित ज्ञानपुर रेंज कार्यालय में करीब 600 से 700 पौधों की नर्सरी देखरेख न होने के कारण सूख चुके हैं। इन दिनों नर्सरी की सफाई हो रही है। इस कारण खराब पौधे छांटकर अलग किए गए हैं। ममता यादव जिला उद्यान अधिकारी

srivastavanitesh63

Jul 16 2024, 17:32

*हरी सब्जियों के दाम छू रहे आसमान* *हरी धनिया और लहसुन के दाम में बेतहाशा वृद्धि*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। इस साल प्रकृति की मार का असर आम आदमी की थाली पर देखने को मिल रहा है। पहले गर्मी व लू के कारण सब्जियों के दामों में आग लगी थी। अब बारिश के कारण महंगाई चरम पर है। इसके कारण आम से पौष्टिक भोजन गायब हैं। हरि सब्जियों के दामों में कमी लाने को दूसरे प्रांतों से उसे मंगाने की मांग ने जोर पकड़ लिया है। ज्ञानपुर के सब्जी विक्रेता गुलाब यादव ने बताया कि इन दिनों आलू 35 रुपए किलो, प्याज 50 रुपए, टमाटर 80 ,लाल आलू 40 रुपए, अदरक दो सौ रुपए, लहसून दो सौ,भिडी 50 रुपए, नेनुआ 30 रुपए,लौकी 40, मूली 60 हरी धनिया तीन सौ रुपए,खीरा 40 रुपए, गाजर 80 रुपए, शिमला मिर्च 170 रुपए, बैंगन 40 रुपए किलो बिक रहा है। बताया कि मंडी में अधिक दाम पर सब्जियों को खरीदा जा रहा है। एक दिन में न बिकने पर वह बारिश के कारण खराब हो जा रही है।

srivastavanitesh63

Jul 16 2024, 17:23

*बारिश में कभी भी गिर सकते हैं 19 स्कूलों के जर्जर भवन*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले के परिषदीय स्कूलों में पठन - पाठन का काम चल रहा है। साथ ही मानसून की आमद हो गई है। ऐसे में बच्चों के माता-पिता की चिंताएं बढ़ गई है। कालीन नगरी में 19 स्कूलों के भवन जर्जर हालात में पड़े हैं। उन्हें ध्वस्त कर नया बनाने की प्रक्रिया नीलामी समेत अन्य कारणों से अटकी हुई है। इन भवनों में बच्चों को पढ़ाया जाता है। ऐसे में बड़े हादसों से इनकार नहीं किया जा सकता है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि भवनों को चिन्हित कर लिया गया है। उसकी नीलामी कराकर ध्वस्त का काम होगा।

srivastavanitesh63

Jul 16 2024, 17:22

*उल्टी, पेट दर्द संग टाइफाइड के बढ़े मरीज*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। मौसम की बेरुखी से मरीजों में अचानक वृद्धि हो गई है। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में रात में भी पेट दर्द, उल्टी, दस्त, हृदय और सुगर रोगी इलाज को आते रहे। इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे रहे मरीजों को इंजेक्शन लगाने के साथ पानी चढ़ाने के लिए वार्ड में भर्ती होते रहे। इन दिनों मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है। मंगलवार को चिलचिलाती धूप में पड़ते ही लोगों के सिर में दर्द होने लग रहा है। सुबह आसमान में मेघ का काब्जा बना तो थोड़ा राहत था। दस बजे के बाद धूप ने रौंद्र रुप धारण कर लिया। फिर क्या था घर से बाहर लोग धूप में पड़ते ही व्याकूल हो जा रहे थे। चिपचिपी गर्मी संग धूप का प्रकोप लोगों को बीमार कर दे रहा। जिला अस्पताल में दोपहर 12 बजे तक दो दर्जन से ज्यादा मरीज इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे। इसमें उल्टी,पेट दर्द, हृदय रोगी और बुखार से पीड़ित मरीज पहुंचे। वार्ड में उपस्थित चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी इंजेक्शन लगाने के साथ पानी चढ़ाने नजर आए।



जिला अस्पताल के वरिष्ठ फीजिशियन डॉक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि इन दिनों बच्चों और वृद्धों की सेहत का खास ख्याल रखना होगा। मच्छरों का प्रकोप बारिश से बढ़ गया है। ऐसे में सर्दी, बुखार और टाइफाइड बीमारी का खतरा बढ़ जाता है। बीमारी से बचाव को खास एहतियात बरतना जरूरी है। आम तौर पर गर्मी और बारिश बच्चे इस बीमारी की चपेट में फंसते हैं। जिस स्थान पर गंदगी होता है। यहां संक्रामक बीमारी का खतरा बढ़ जाता है। साथ ही पानी दूषित होने से टाइफाइड का संक्रामक हो सकता है। टाइफाइड के बैक्टीरिया मानव शरीर की ब्लड काफी तेजी से फैलता है।

srivastavanitesh63

Jul 16 2024, 17:19

*शहर और गांवों से निकाले जाएंगे 450 ताजिए*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। मुहर्रम पर जिलेभर में 450 ताजिया निकलेंगे। ये देर शाम कर्बला ठंडे किए जाएंगे। पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस एवं प्रशासन ने तैयारी कर ली है। जिले को तीन जोन और 12 सेक्टरों में बांटने के साथ ही दो कंपनी पीएसी,700 से अधिक निरीक्षक,उप निरीक्षक, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई गई है। संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाएगी। सोनभद्र और मिर्जापुर से भी करीब 100 पुलिसकर्मी आए हैं। जिले की सात निकायों संग ग्रामीण क्षेत्रों में मुहर्रम मनाया जाता है। सरकारी आंकड़ों पर गौर करें तो शहर से लेकर गांव तक कुल 450 ताजिया निकाले जाएंगे। इसमें भदोही से ही अकेले 100 ताजिया निकलेंगे। भदोही संग, खमरिया, घोसिया, माधोसिंह, गोपीगंज में मुस्लिम बंधुओं की आबादी अधिक होने से 50 फीसदी से अधिक ताजिया यहीं से निकलते हैं। ऐसे में पुलिस एवं प्रशासन की ओर से इन नगरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ तेजवीर सिंह ने बताया कि भदोही, घोसिया, खमरियां, गोपीगंज में दो कंपनी पीएसी और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। संवेदनशील स्थान होने से यहां ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जाएगी।



घोसिया - माधोसिंह इलाके में रहेगी विशेष नजर

मुहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन घोसिया और माधोसिंह में विशेष नजर रहेगी। पिछले दिनों वहां जुलुस निकालने जाने के समय फिलिस्तीन का झंडा लहराए जाने का मामला सामने आया था। ऐसे में पुलिस अलर्ट मोड़ में है। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ तेजवीर सिंह ने बताया कि अवांछनीय तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है। अगर किसी तरह से माहौल बिगाड़ने का प्रयास हुआ तो सख्ती की जाएगी।