हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आकर एक ताजियादार की मौत, तीन घायल हंगामा
दिलीप उपाध्याय,संतकबीरनगर। मुहर्रम के ताजियों को कर्बला दफ्न करने ले जाते समय एक बड़ा हादसा हो गया जब खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बड़ी ताजिया चुरेब (भाटपार समपार) रेलवे क्रासिंग के पास रेलवे के हाईटेंशन तार से टकरा गई।
इस घटना में विद्युत स्पर्शाघात से एक 24 वर्षीय ताजियादार की मौत हो गई तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए ताजिये का जुलूस भाटपार से निकला साथ में चौकी के सिपाही सत्य प्रकाश भी थे जैसे ही क्रॉसिंग के पास ताजिया पहुंचा हाई वोल्टेज तार से टकरा गया जिसमें चार लोग बुरी तरह से झुलस गए जिसमें एक की मौके पर मृत्यु हो गई जिसका नाम सोनू उर्फ इलियास बताया जा रहा है, इस घटना से गुस्साए ताजियादारों ने रेलवे ट्रैक व सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया।
मौके पर चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार सिंह ने मय फोर्स पहुंच कर स्थिति को संभाला, अन्यथा बहुत बड़ी सांप्रदायिक घटना घट सकती थी ,घटना की सूवना पर एसडीएम सदर शैलेश कुमार दूबे व सीओ सदर वृजेश सिंह मय पुलिस बल मौके पर पहुंच कर शांति व्यवस्था कायम रखने में जुट गए हैं, रेलवे आरपीएफ के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच करते हुए देखे गए समाचार लिखे जाने तक घटना को लेकर तनाव बना हुआ था, वहीं उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में पुलिस ने मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजवाया जहां घायलों का इलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम मुहर्रम के त्योहार पर ताजियों का जुलूस निकालकर ताजियादार विभिन्न कर्बलों की ओर ताजियों को दफन करने जा रहे थे। इस दौरान खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम भाटपार के निकट रेलवे समपार फाटक के निकट रेलवे के हाईटेंशन तार से एक ताजिया टकरा गई जिससे ग्राम भाटपार निवासी 24 वर्षीय मो. इलियास पुत्र मो. अली नाम के ताजियादार की भीषण विद्युत स्पर्शाघात से मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक मो. इलियास का एक बहुत करीबी दोस्त इस घटना को देखकर गश खाकर गिर गया और वह भी घायल हो गया वहीं दो अन्य ताजियादार भी घायल हो गए जिनमें अब्दुल करीब पुत्र नाजिर अली (28 वर्ष) तथा राम सुभग पुत्र स्व. चंद्रबली उम्र 65 वर्ष निवासीगण ग्राम भाटपार थाना कोतवाली खलीलाबाद शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर, पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह, एसडीएम सदर शैलेश कुमार दूबे, सीओ सदर नंजेश सिंह, इंस्पेक्टर कोतवाली सतीश सिंह सहित अन्य अधिकारी व भारी संख्या में पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर शांति व्यवस्था कायम की। डीएम व एसपी ने घटना के संबंध में रेलवे गेटमैन से जानकारी ली। गेटमैन ने बताया कि जिस समय क्रासिंग के पास ताजिया लेकर ताजियादार पहुंचे उस समय एक ट्रेन आने वाली थी और वह गेट बंद करने लगा था लेकिन कुछ युवक क्रासिंग पार करने का प्रयास करने लगे। इस दौरान एक ताजिया रेलवे के हाईटेंशन तार से छू गया जिससे मौके पर एक युवक की स्पर्शाघात से मौत हो गई तथा ताजिया भी जल गया। साथ ही तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं। इसके बाद उच्चाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर भीड़ को समझा-बुझाकर तितर-बितर किया तथा ताजियों को भारी पुलिस बल के साथ कर्बला की ओर रवाना कराया।
Jul 18 2024, 13:13