*पुलिस द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे से पकड़े गए लुटेरे , एसपी ने पुलिस लाइन में दी जानकारी ,4 किलो चांदी के साथ तमंचा व दो बाइक बरामद*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही । गोपीगंज थाना क्षेत्र के जंगीगंज में 7 जुलाई को एक सर्राफा व्यवसायी से बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट किया था। जिसको आज गोपीगंज व पुलिस सुरियावा थाना पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच ने बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूटे गए 4 किलो चांदी व दो बाइक व तीन तमंचा बरामद किया है । पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी कात्यान ने पुलिस लाइन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान जानकारी दी।बता दें की गोपीगंज थाना क्षेत्र के जंगीगंज चौकी अंतर्गत धनीपुर गांव के पास 7 जुलाई को शाम 7 बजे सर्राफा व्यापारी विकास सोनी से बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा सटाकर आभूषण से भरा बैग लेकर फरार हो गए थे। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी कात्यान ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथी व्यापारी से मामले की जानकारी ली । घटना का अनावरण करने के लिए तत्काल प्रभाव से पुलिस अधीक्षक ने पांच टीमों का गठन किया। गठित टीम ने गोपीगंज थाना क्षेत्र के नथईपुर गांव के पास पुलिस व बदमाशों के मुठभेड़ के दौरान पांच लुटेरे को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त दूसरे घटना को अंजाम देने के लिए निकले थे कि पुलिस के हफ्थे चढ़ गए। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी कात्यान ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश प्रयागराज जनपद के निवासी हैं । जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके पास से 4 किलो चांदी तीन तमंचा वह घटना में प्रयुक्त दो बाइक बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ विधि कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा जिले के चौराहा पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था जिसके मदद से इन अपराधियों का पहचान किया जा सका और उन्हें अंतत भदोही पुलिस गिरफ्तार कर ली । गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार के इनाम से पुरस्कृत किया।
Jul 17 2024, 19:18