*हरी सब्जियों के दाम छू रहे आसमान* *हरी धनिया और लहसुन के दाम में बेतहाशा वृद्धि*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। इस साल प्रकृति की मार का असर आम आदमी की थाली पर देखने को मिल रहा है। पहले गर्मी व लू के कारण सब्जियों के दामों में आग लगी थी। अब बारिश के कारण महंगाई चरम पर है। इसके कारण आम से पौष्टिक भोजन गायब हैं। हरि सब्जियों के दामों में कमी लाने को दूसरे प्रांतों से उसे मंगाने की मांग ने जोर पकड़ लिया है। ज्ञानपुर के सब्जी विक्रेता गुलाब यादव ने बताया कि इन दिनों आलू 35 रुपए किलो, प्याज 50 रुपए, टमाटर 80 ,लाल आलू 40 रुपए, अदरक दो सौ रुपए, लहसून दो सौ,भिडी 50 रुपए, नेनुआ 30 रुपए,लौकी 40, मूली 60 हरी धनिया तीन सौ रुपए,खीरा 40 रुपए, गाजर 80 रुपए, शिमला मिर्च 170 रुपए, बैंगन 40 रुपए किलो बिक रहा है। बताया कि मंडी में अधिक दाम पर सब्जियों को खरीदा जा रहा है। एक दिन में न बिकने पर वह बारिश के कारण खराब हो जा रही है।
Jul 16 2024, 18:35