*शहर और गांवों से निकाले जाएंगे 450 ताजिए*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। मुहर्रम पर जिलेभर में 450 ताजिया निकलेंगे। ये देर शाम कर्बला ठंडे किए जाएंगे। पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस एवं प्रशासन ने तैयारी कर ली है। जिले को तीन जोन और 12 सेक्टरों में बांटने के साथ ही दो कंपनी पीएसी,700 से अधिक निरीक्षक,उप निरीक्षक, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई गई है। संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाएगी। सोनभद्र और मिर्जापुर से भी करीब 100 पुलिसकर्मी आए हैं। जिले की सात निकायों संग ग्रामीण क्षेत्रों में मुहर्रम मनाया जाता है। सरकारी आंकड़ों पर गौर करें तो शहर से लेकर गांव तक कुल 450 ताजिया निकाले जाएंगे। इसमें भदोही से ही अकेले 100 ताजिया निकलेंगे। भदोही संग, खमरिया, घोसिया, माधोसिंह, गोपीगंज में मुस्लिम बंधुओं की आबादी अधिक होने से 50 फीसदी से अधिक ताजिया यहीं से निकलते हैं। ऐसे में पुलिस एवं प्रशासन की ओर से इन नगरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ तेजवीर सिंह ने बताया कि भदोही, घोसिया, खमरियां, गोपीगंज में दो कंपनी पीएसी और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। संवेदनशील स्थान होने से यहां ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जाएगी।
घोसिया - माधोसिंह इलाके में रहेगी विशेष नजर
मुहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन घोसिया और माधोसिंह में विशेष नजर रहेगी। पिछले दिनों वहां जुलुस निकालने जाने के समय फिलिस्तीन का झंडा लहराए जाने का मामला सामने आया था। ऐसे में पुलिस अलर्ट मोड़ में है। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ तेजवीर सिंह ने बताया कि अवांछनीय तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है। अगर किसी तरह से माहौल बिगाड़ने का प्रयास हुआ तो सख्ती की जाएगी।
Jul 16 2024, 17:23