भारतीय मूल की नौ वर्षीय लड़की प्रणयस्का मिश्रा ने अमेरिकाज गॉट टैलेंट में मनवाया अपना लोहा जजों ने खड़े होकर बजाई तालियां
नयी दिल्ली : भारतीय मूल की महज नौ साल की बच्ची प्रणयस्का मिश्रा ने अपनी शानदार गायिकी से अमेरिका और कनाडा में खासी लोकप्रियता हासिल की है। हाल ही में 'अमेरिकाज गॉट टैलेंट' रियलिटी शो में वह नजर आईं थीं और उनके लिए गोल्डन बजर दबाया गया था। महज दो वर्ष की उम्र से प्रणयस्का गा रही हैं। भारतीय मूल की प्रणयस्का मिश्रा अमेरिका में बहुत कम उम्र में अपनी गायिकी की लोहा मनवा रही हैं।
फ्लोरिडा की नौ वर्षीया भारतीय मूल की बच्ची प्रणयस्का मिश्रा ने 'अमेरिकाज गॉट टैलेंट' में अपनी शानदार आवाज से जजों को आश्चर्यचकित कर दिया। दो जुलाई को प्रसारित हुए एजीटी के एपिसोड में उनकी परफॉर्मेंस दिखाई गई थी।
मिश्रा को उनके प्रदर्शन के लिए शो के जजों दर्शकों से खड़े होकर तालियां भी मिलीं और एक जज हाइडी क्लुम ने उनके लिए गोल्डन बजर भी दबाया।
भारतीय कारोबारी आनंद महिंद्रा ने भी प्रणयस्का मिश्रा की जमकर सराहना की है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि प्रणयस्का मिश्रा महज दो वर्ष की उम्र से गा रही हैं। अमेरिका से पहले उनका परिवार कनाडा में रहता था, इसलिए प्रणयस्का मिश्रा वहां भी कई बार कई कार्यक्रमों में गाती रही हैं। आइये विस्तार से जानते हैं उनके बारे में-
प्रमुख खेल आयोजनों में गाती आ रही हैं प्रणयस्का मिश्रा
प्रणयस्का मिश्रा फ्लोरिडा के टैंपा की रहने वाली हैं। वह अपनी शानदार आवाज से पूरे अमेरिका और कनाडा में लोकप्रियता हासिल कर रही हैं। वह पिछले कुछ वर्षों से पेशेवर रूप से परफॉर्म कर रही हैं और एनबीए, यूनाइटेड सॉकर लीग सहित अन्य प्रमुख खेल आयोजनों में गाती आ रही हैं। उन्होंने 2021 में न्यूयॉर्क में एनसीएए पुरुष और महिला बास्केटबॉल खेल से पहले अमेरिकी राष्ट्रगान गाया था।
उन्होंने 2023 में फ्लोरिडा पैंथर्स अमेरिकी फुटबॉल टीम के लिए भी राष्ट्रगान गाया। 2024 में उन्होंने मियामी हीट बनाम यूटा जैज एनबीए गेम से पहले गाया। इस वर्ष मई की शुरुआत में उन्होंने मेमोरियल डे समारोह के दौरान सेलीन डियोन का गीत 'गॉड ब्लेस अमेरिका' गाया था।
Voyage LA के अनुसार, प्रणयस्का की ओर से गाए गए राष्ट्रीय गान को कनाडा में व्यापक सराहना मिली और उन्हें कनाडा की संसद की बैठक में इसे गाने के लिए भी आमंत्रित किया गया था। उन्होंने वॉयेज एलए को बताया था कि वह मात्र आठ वर्ष की उम्र में फ्लोरिडा वर्चुअल स्कूल में ग्रेड 3 में ऑनर्स छात्रा थीं।
बेटी की खातिर कनाडा से अमेरिका आया परिवार
प्रणयस्का मिश्रा ने न्यूयॉर्क प्रोडक्शन के साथ कई ब्रॉडवे संगीत नाटकों में प्रदर्शन किया है। उन्होंने न्यूयॉर्क के वर्ल्ड अपोलो स्टेज पर भी परफॉर्म किया है। वॉयेज एलए के साथ इंटरव्यू में प्रणयस्का ने बताया था, ''पिछले वर्ष (2022 में) मेरे परिवार ने मेरे लिए बेहतर अवसरों की तलाश में कनाडा के टोरंटो से अमेरिका के टैंपा में जाने का निर्णय लिया।
माता-पिता ने अपना घर बेच दिया और पिता को अमेरिका में नई नौकरी की तलाश करनी पड़ी, जबकि उसकी मां को टोरंटो से अमेरिका आने के बाद अपना 16 साल का करियर छोड़ना पड़ा।''
बता दें कि इससे पहले भारत की 10 वर्षीय माया नीलकांतन ने अमेरिकाज गॉट टैलेंट के मंच पर प्रस्तुति दी थी और अपने शानदार गिटार-वादन कौशल के कारण जल्द ही वायरल हो गई थीं। एजीटी में उन्हें 'रॉक गॉडेस' तक कहा गया था।
Jul 16 2024, 16:54